मनु भाकर, डी गुकेश समेत 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न, 32 को अर्जुन पुरस्कार…यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

द्रोणाचार्य पुरस्कार कोचों को दिया जाता है जो खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें शीर्ष स्तर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग), दीपाली देशपांडे (शूटिंग) और संदीप सांगवान (हॉकी) को सम्मानित किया गया.
खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ी

खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ी

Khel Ratna And Arjuna Award: भारत सरकार ने खेलकूद के क्षेत्र में 2024 के लिए खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कर दी है. इस साल के खेल रत्न पुरस्कार में चार प्रमुख खिलाड़ियों का नाम सामने आया है, जिनमें मनु भाकर (शूटिंग), डी गुकेश (शतरंज), हरमनप्रीत सिंह (हॉकी) और प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स) का नाम शामिल है.

यह पुरस्कार उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है और अपने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस ऐतिहासिक घोषणा के साथ ही 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार भी दिया गया है. इन खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपनी असाधारण उपलब्धियों के से भारतीय खेल जगत में एक नई मिसाल पेश की है.

खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी

मनु भाकर (शूटिंग)

मनु भाकर ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में एक पदक जीता और इसके बाद ज्वाइंट टीम इवेंट में भी कांस्य पदक हासिल किया. इस प्रकार वह ओलंपिक खेलों में एक ही सत्र में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनीं.

डी गुकेश (शतरंज)

डी गुकेश ने शतरंज की दुनिया में इतिहास रचा. 18 साल की उम्र में उन्होंने 2024 में सिंगापुर में आयोजित विश्व शतरंज चैंपियनशिप में चीन के डिंग लिरेन को हराकर विश्व चैंपियन का खिताब जीता. उनकी यह उपलब्धि शतरंज के क्षेत्र में भारत के लिए एक नई उम्मीद और प्रेरणा का स्रोत बनी है.

हरमनप्रीत सिंह (हॉकी)

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को कांस्य पदक दिलवाया. हरमनप्रीत ने इस टूर्नामेंट में 10 गोल किए, जिनकी बदौलत भारत की टीम ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की.

प्रवीण कुमार (पैरा एथलेटिक्स)

उत्तर प्रदेश के प्रवीण कुमार ने 2024 पेरिस ओलंपिक में पैरा एथलेटिक्स की पुरुषों की हाई जंप T64 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. इस उपलब्धि के लिए ही उन्हें खेल रत्न पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है.

अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित 32 खिलाड़ी

इस बार अर्जुन पुरस्कार से कुल 32 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है. इनमें विभिन्न खेलों से खिलाड़ी शामिल हैं, जैसे कि एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, शतरंज, हॉकी, पैरा एथलेटिक्स, शूटिंग, तैराकी, स्क्वैश और कुश्ती. इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल में उत्कृष्टता हासिल की है और भारतीय खेल जगत में एक अहम स्थान प्राप्त किया है.

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से ‘ड्रॉप’ होंगे कप्तान रोहित शर्मा? कोच गंभीर के बयान ने छेड़ी नई बहस

अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले कुछ प्रमुख नाम हैं:

  • ज्योति याराजी (एथलेटिक्स)
  • अन्नू रानी (एथलेटिक्स)
  • नीतू (मुक्केबाजी)
  • स्वीटी (मुक्केबाजी)
  • वंतिका अग्रवाल (शतरंज)
  • सलीमा टेटे (हॉकी)
  • अभिषेक (हॉकी)
  • संजय (हॉकी)
  • राकेश कुमार (पैरा तीरंदाजी)
  • प्रीति पाल (पैरा एथलेटिक्स)
  • जीवनजी दीप्ति (पैरा एथलेटिक्स)
  • नवदीप (पैरा एथलेटिक्स)
  • नितेश कुमार (पैरा बैडमिंटन)
  • मनीषा रामदास (पैरा बैडमिंटन)
  • स्वप्निल सुरेश कुसाले (शूटिंग)
  • सरबजोत सिंह (शूटिंग)
  • अभय सिंह (स्क्वैश)
  • साजन प्रकाश (तैराकी)
  • अमन (कुश्ती)

इस साल क्रिकेट के किसी भी खिलाड़ी को खेल रत्न या अर्जुन पुरस्कार नहीं मिला.

द्रोणाचार्य पुरस्कार

द्रोणाचार्य पुरस्कार कोचों को दिया जाता है जो खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें शीर्ष स्तर पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार (रेगुलर कैटेगरी) सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग), दीपाली देशपांडे (शूटिंग) और संदीप सांगवान (हॉकी) को सम्मानित किया गया. द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफ टाइम) में एस. मुरलीधरन (बैडमिंटन) और अर्मांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल) को सम्मानित किया गया.

इन पुरस्कारों का वितरण 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह में किया जाएगा. इस समारोह में भारत के राष्ट्रपति स्वयं इन पुरस्कारों को खिलाड़ियों को देंगी.

ज़रूर पढ़ें