तलाक की लिस्ट में जुड़ा एक और नाम, 14 साल बाद अपनी पत्नी से अलग हुए पूर्व क्रिकेटर JP Duminy

जेपी डुमिनी के पहले भारत में कई क्रिकेटर्स के तलाक की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया. हार्दिक पंड्या के तलाक के बाद युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के तलाक की खबरें कई दिनों तक मीडिया में छाई रहीं.
jp duminy

जेपी डुमिनी अपनी पत्नी के साथ

JP Duminy: हाल के दिनों में कई क्रिकेटर्स के तलाक की खबरें आई हैं जिसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज रही हैं. हाल ही में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के तलाक की खबरें भी जोरों पर थीं. वहीं अब एक आईपीएल टीम के पूर्व कप्तान की तलाक को लेकर खबर आ रही है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान जेपी डुमिनी (JP Duminy) का अपनी पत्नी से तलाक हो गया है.

जेपी डुमिनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके फैंस को यह जानकारी दी है. डुमिनी और सू शादी के करीब 14 साल बाद अलग हो गए हैं.

डुमिनी ने शेयर किया पोस्ट

डुमिनी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया. उन्होंने लिखा कि उनकी अपनी पत्नी से तलाक हो गया है. डुमिनी ने लिखा, ”बहुत सोचने के बाद मैंने और सू ने अलग होने का फैसला किया है. हम दोनों का सौभाग्य है कि शादी के बाद कई खूबसूरत यादों को बटोरा है. हमारी दो खूबसूरत बेटियां भी हैं. हम इस समय आप सभी से प्राइवेसी की गुजारिश करते हैं.”

डुमिनी का क्रिकेट करियर शानदार रहा है. वे आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं. साउथ अफ्रीका की टीम के लिए भी वह काफी महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. वे दक्षिण अफ्रीका के लिए 199 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 5117 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Schedule: 22 मार्च को RCB-KKR के मुकाबले से होगा आईपीएल का आगाज, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

भारत में कई क्रिकेटर्स का हुआ तलाक

जेपी डुमिनी के पहले भारत में कई क्रिकेटर्स के तलाक की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया. हार्दिक पंड्या के तलाक के बाद युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के तलाक की खबरें कई दिनों तक मीडिया में छाई रहीं. इसके पहले, पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन का भी तलाक हो चुका है.

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में धवन ने बताया था कि उनका बेटा 11 साल का हो गया है लेकिन वह उसे केवल ढाई साल ही देख पाए हैं. वह कहते हैं कि हर जगह से वह ब्लॉक्ड हैं और अपने बेटे से बात तक नहीं कर पाते हैं. धवन के अलावा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी तलाक हो चुका है.

ज़रूर पढ़ें