WTC Final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 घोषित, लाबुशेन करेंगे पारी का आगाज, कल से शुरू होगा मैच
Photo Source: ICC
WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए मंगलवार को साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी प्लेइंग 11 घोषित कर दी है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे. इसके साथ ही कप्तान ने बताया कि मार्नस लाबुरेशन फाइनल मैच में ओपनिंग करेंगे और उनके साथ उस्मान ख्वाजा उतरेंगे. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें प्लेइंग 11 का ऐलान कर चुकी हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को टेम्बा बावुमा लीड करेंगे. कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कि टीम की तरफ से ऐडन मार्करम के साथ रायन रिकेलटन पारी की शुरुआत करेंगे.
लगातार दूसरी बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दूसरे साइकल के फाइनल में पहुंची है. इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर फाइनल जाती था. जबकि दक्षिण अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. यह मुकाबला 11 जून 2025 से लॉर्ड्स स्टेडियम पर खेला जाएगा.
3 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरेंगी दोनों टीमें
फाइनल मैच में दोनों टीमें 3 गेंदबाज और एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ मैदान पर उतरेंगी. साउथ अफ्रीका 3 तेज गेंदबाज और एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ उतरेगी. कगिसो रबाडा के साथ मार्को यानसन और लुंगी एनगिडी भी शामिल हैं, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में 6 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाद डेन पैटरसन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाजी अटैक में कप्तान पैट कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क शामिल हैं. स्पिनर के रूप में नाथन लॉयन को शामिल किया गया है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड.
साउथ अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेलटन, ऐडन मार्करम, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहाम, काइल वेरेने, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
ये भी पढ़ें: शादी के 5 दिन बाद ही सोनम ने राज कुशवाहा से फोन पर 6 घंटे की थी बात, रची गई थी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश