IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए BCCI ने हर्षित राणा को किया टीम में शामिल, अंशुल कंबोज फिर हुए नदरअंदाज
हर्षित राणा
IND vs ENG: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. टीम इंडिया के खिलाड़ी लीड्स पहुंच चुके हैं और इस हाई वोल्टेज सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं. सीरीज के पहले टेस्ट के लिए हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. राणा ने इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ एक मैच में हिस्सा लिया था. पिछले साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा रहे थे.
अंशुल कंबोज फिर हुए नदरअंदाज
इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज ने भी दमदार प्रदर्शन किया था. लेकिन उनको टीम में जगह नहीं मिली है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कंबोज लगातार दमदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उन्होंने पिछले साल रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट झटके थे. इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी वे टीम इंडिया में एंट्री का इंतजार कर रहे हैं.
फिलहाल यह साफ नहीं कि बीसीसीआई ने किस आधार पर कंबोज की जगह राणा को चुना है. लेकिन, राणा को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है. शायद इसलिए उनको प्राथमिकता दी जा सकती है. सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं मिला है. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने दमदार प्रदर्सन किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हेड कोच Gautam Gambhir की इंग्लैंड में ‘अग्नि परीक्षा’, पिछले साल के खराब प्रदर्शन के बाद वापसी पर होगी नजरें
पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा
भारत और इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन