Team India: 2025 होम सीजन के लिए BCCI ने जारी किया शेड्यूल, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमों का होगा भारत दौरा

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट, जो पहले कोलकाता में खेला जाना था, अब उसे नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
Team India

टीम इंडिया

Team India: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के होम सीजन के लिए अपने अपडेट शेड्यूल जारी कर दिया है. इस साल वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें भारत का दौरा करेंगी. दोनों देश भारत में कुल 4 सीरीज खेलेंगे. जिनमें 2 टेस्ट सीरीज, 1 वनडे और 1 टी20 सीरीज शामिल है. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की ए टीमें भी भारत आएंगी. पहले जारी किए गए शेड्यूल में कुछ बदलाव हुए हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1931963435425944044

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट, जो पहले कोलकाता में खेला जाना था, अब उसे नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके साथ ही 14 नवंबर, 2025 से शुरू होने वाला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट नई दिल्ली से कोलकाता के ईडन गार्डन में ट्रांसफर कर दिया गया है.

वेस्टइंडीज का भारत दौरा

पहला टेस्ट: 2 से 6 अक्टूबर (अहमदाबाद)
दूसरा टेस्ट: 10 से 14 अक्टूबर (नई दिल्ली)

साउथ अफ्रीका का भारत दौरा

पहला टेस्ट: 14 से 18 नवंबर (कोलकाता)
दूसरा टेस्ट: 22 से 26 नवंबर (गुवाहाटी)
पहला वनडे: 30 नवंबर (रांची)
दूसरा वनडे: 3 दिसंबर (रायपुर)
तीसरा वनडे: 6 दिसंबर (विशाखापत्तनम)
पहला टी20: 9 दिसंबर (कटक)
दूसरा टी20: 11 दिसंबर (मुल्लांपुर)
तीसरा टी20: 14 दिसंबर (धर्मशाला)
चौथा टी20: 17 दिसंबर (लखनऊ)
पांचवां टी20: 19 दिसंबर (अहमदाबाद)

यह भी पढ़ें: MPL-2 में दिखेंगे IPL स्टार, 12 जून से शुरू होगी प्रतियोगिता; RCB के कप्तान रजत पाटीदार भी दिखाएंगे अपना जलवा

ज़रूर पढ़ें