जल्द ही BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान होगा, कोहली समेत 3 खिलाड़ियों को हो सकता है नुकसान
विराट कोहली और रोहित शर्मा
Team India: हर साल की तरह इस साल भी बीसीसीआई जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान करने वाली है. इस बार कॉन्ट्रेक्ट के ऐलान में देरी हाल ही में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी के चलते हुआ है. बीसीसीआई खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें कॉन्ट्रैक्ट देना चाहती थी. हालांकि, भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. अब जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया जा सकता है. इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को नुकसान हो सकता है.
इन खिलाड़ियों को होगा नुकसान
बीसीसीआई के ग्रेड ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट से विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को हटाया जा सकता है. तीनों दिग्गजों को डिमोशन के बाद ग्रेड ए में शामिल किया जा सकता है. दरहसल, ग्रेड ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है, जो तीनों फॉर्मेटों में टीम के लिए अहम खिलाड़ी होते हैं. विराट,रोहित और जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वे अब टेस्ट और वनडे की टीमों का हिस्सा हैं.
पिछले कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए में अश्विन, सिराज, राहुल, हार्दिक, गिल और शमी शामिल थे. इस बार अश्विन के संन्यास के बाद उन्हें बाहर किया जाएगा. इसके अलावा सिराज का डिमोशन हो सकता है. इसके अलावा श्रेयस अय्येर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो सकती है. 2023 के बाद उन्हें हटाया गया था.
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान में बवाल, PCB ने खिलाड़ियों की 75% सैलरी काटी, मैच फीस के नाम पर मिलेगा चिल्लर
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के विभिन्न ग्रेड
ए+ ग्रेड: यह सर्वोच्च ग्रेड है, जिसमें सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल होते हैं. इस ग्रेड के खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सालाना 7 करोड़ की सैलरी मिलती है.
ए ग्रेड: इस ग्रेड में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ की सैलरी मिलती है.
बी ग्रेड: इस ग्रेड में वे खिलाड़ी शामिल होते हैं जो टीम में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं या जो उभरते हुए खिलाड़ी हैं. इस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ की सैलरी मिलती है.
सी ग्रेड: यह सबसे निचला ग्रेड है, जिसमें नए खिलाड़ियों और उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे हैं. इस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ की सैलरी मिलती है.