चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान में बवाल, PCB ने खिलाड़ियों की 75% सैलरी काटी, मैच फीस के नाम पर मिलेगा चिल्लर

पाकिस्तान के डोमेस्टिक टूर्नामेंट 'नेशनल टी20 कप' में खेलने वाले खिलाड़ियों पर गाज गिरी है. उनकी सैलरी में 75% की कटौती की गई है.
Pakistan Cricket Board

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में पाकिस्तान अपनी ही मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब डोमेस्टिक खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती करने जा रही है.

पाकिस्तान के डोमेस्टिक टूर्नामेंट ‘नेशनल टी20 कप’ में खेलने वाले खिलाड़ियों पर गाज गिरी है. उनकी सैलरी में 75% की कटौती की गई है. अब खिलाड़ियों को प्रति मैच 10,000 पीकेआर की सैलरी मिलेगी. जो पहले 40,000 पीकेआर थी. और रिजर्व खिलाड़ियों के 5000 पीकेआर की सैलरी मिलेगी.

फाइव स्टार होटल में नहीं रुकेंगे खिलाड़ी

सैलरी में कटौती के साथ खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट के डोमेस्टिक चीफ अब्दुल्ला खुरम नियाजी खिलाड़ियों को मिलने वाली आम सुविधाओं में भी कटौती करने जा रहे हैं. सुत्रों की मानें तो अब खिलाडियों के फाइव या फोर स्टार होटल की बजाय सस्ते होटलों में रोका जाएगा.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की बहन की शादी में साथ नजर आए धोनी और गंभीर, माही ने गाया गाना

पीसीबी का दोगलापन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक ओर तो खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती करने के बाद चिल्लर मात्र सैलरी दे रहा है. वहीं, कई बड़े अधिकारियों को लाखों में सैलरी दी जा रही है. मिस्बाह उल हक, वकार यूनुस, शोएब मलिक, सरफराज अहमद और सकलेन मुश्ताक जो टीम के क्रिकेट मेन्टर् हैं उन्हें हर महीने 50 लाख पीकेआर की सैलरी दी जा रही है.

ज़रूर पढ़ें