IPL में गेंद उड़ाकर सनसनी बने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, जानिए दुनिया के सुपर-यंग क्रिकेट धुरंधर की लिस्ट में कौन-कौन

पाकिस्तान के हसन रजा ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. उस समय उनकी उम्र 14 साल और 237 दिन थी. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र के डेब्यूटेंट हैं. हालांकि, बाद में उनकी जन्म तारीख पर सवाल उठे, लेकिन रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम है.
Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी

Youngest Cricketer List: बिहार के छोटे से गांव ताजपुर से निकले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में राजस्थान रॉयल्स के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू करते हुए वैभव ने इतिहास रच दिया. मात्र 14 साल और 23 दिन की उम्र में वह IPL में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. लेकिन सवाल यह है कि वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले और कितने खिलाड़ी हैं? आइए, जानते हैं!

बिहार का चमकता सितारा वैभव सूर्यवंशी

27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने चार साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उनके पिता ने उन्हें समस्तीपुर की एक क्रिकेट अकादमी में दाखिल कराया. वहां से वैभव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू, 13 साल में विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट-ए डेब्यू, और अब 14 साल में IPL डेब्यू. वैभव की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है.

IPL 2025 के 36वें मैच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में वैभव ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर कदम रखा. खास बात? उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर सभी को हैरान कर दिया. भले ही उनकी पारी ज्यादा लंबी न चली, लेकिन इस छोटी सी पारी ने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया.

IPL में सबसे कम उम्र के डेब्यूटेंट्स

वैभव ने IPL इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड अपने नाम किया. आइए, टॉप-5 सबसे युवा IPL डेब्यूटेंट्स पर नजर डालें.

वैभव सूर्यवंशी (14 साल, 23 दिन) – 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू.

प्रयास रे बर्मन (16 साल, 157 दिन) – 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेब्यू.

मुजीब उर रहमान (17 साल, 11 दिन) – 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए डेब्यू.

रियान पराग (17 साल, 152 दिन) – 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू.

प्रदीप सांगवान (17 साल, 179 दिन) – 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए डेब्यू.

वैभव का रिकॉर्ड खास इसलिए भी है क्योंकि वह IPL की शुरुआत (2008) के बाद जन्मे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस लीग में डेब्यू किया.

यह भी पढ़ें: RR vs LSG: राजस्थान के लिए वैभव सूर्यवंशी करेंगे डेब्यू, IPL इतिहास में बना दिया अनोखा कीर्तिमान

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम उम्र के डेब्यूटेंट्स

अब बात करते हैं वर्ल्ड क्रिकेट की. वैभव ने IPL में रिकॉर्ड बनाया, लेकिन क्या वह वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे कम उम्र के डेब्यूटेंट हैं? जवाब है नहीं. अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी (First-Class) क्रिकेट में उनसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले कुछ खिलाड़ी मौजूद हैं.

  1. हसन रजा (14 साल, 237 दिन)

पाकिस्तान के हसन रजा ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. उस समय उनकी उम्र 14 साल और 237 दिन थी. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र के डेब्यूटेंट हैं. हालांकि, बाद में उनकी जन्म तारीख पर सवाल उठे, लेकिन रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम है.

  1. अलीमुद्दीन (12 साल, 73 दिन)

पाकिस्तान के ही अलीमुद्दीन ने 1941-42 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया. वह केवल 12 साल और 73 दिन के थे. यह रिकॉर्ड आज भी अटूट है.

  1. एसके बोस (12 साल, 76 दिन)

भारत के एसके बोस ने 1932-33 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बंगाल के लिए डेब्यू किया. उनकी उम्र 12 साल और 76 दिन थी.

  1. मोहम्मद रमजान (12 साल, 247 दिन)

पाकिस्तान के मोहम्मद रमजान ने 1962-63 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया. वह 12 साल और 247 दिन के थे.

  1. वैभव सूर्यवंशी (12 साल, 284 दिन)

वैभव इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 2023-24 रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए मुंबई के खिलाफ 12 साल और 284 दिन की उम्र में प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था.

कुल मिलाकर, वैभव से कम उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कम से कम तीन-चार खिलाड़ी अलीमुद्दीन, एसके बोस, मोहम्मद रमजान हैं. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हसन रजा का रिकॉर्ड सबसे ऊपर है.

वैभव की खासियत क्या है?

वैभव बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 58 गेंदों में शतक जड़कर यूथ टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया. अंडर-19 एशिया कप 2024 में भी वह भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

IPL मेगा ऑक्शन 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. उनकी ट्रायल में तीन छक्के लगाने की कहानी आज भी फैंस के बीच चर्चा में है. कोच राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर ने उनकी तारीफ में कहा, “वैभव में गजब की ताकत और प्रतिभा है. वह भविष्य का सुपरस्टार हो सकते हैं.” खैर वैभव की यात्रा अभी शुरू हुई है. उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों से की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें