Brijbhushan Case: बृजभूषण के खिलाफ गवाही देने जा रहे पहलवानों की सुरक्षा दिल्ली पुलिस ने हटाई, विनेश फोगाट का दावा
Brijbhushan Case: सेवानिवृत्त भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है जो बृज भूषण सिंह के खिलाफ गवाही देने जा रही थीं. पूर्व ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने भी आरोप लगाया कि पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख के खिलाफ चल रहे यौन उत्पीड़न मामले में शामिल महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है. अपने जवाब में दिल्ली पुलिस ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सुरक्षा वापस लेने का कोई आदेश नहीं है.
विनेश फोगाट ने किया ट्वीट
विनेश ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है जो अदालत में बृज भूषण के खिलाफ गवाही देने जा रही हैं.” विनेश और साक्षी दोनों ही उन शीर्ष पहलवानों में शामिल थीं, जिन्होंने 2023 में बृज भूषण और डब्ल्यूएफआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. खेल मंत्रालय ने बज भूषण सिंह के नेतृत्व वाले पैनल को भंग करने के लिए कदम उठाया.
जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है @DelhiPolice @DCWDelhi @NCWIndia
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 22, 2024
अप्रैल 2023 में एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. मई में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने पहलवानों की तीन याचिकाओं पर कार्यवाही बंद कर दी और सभी सात शिकायतकर्ताओं को पर्याप्त सुरक्षा देने का आदेश दिया.
दिल्ली पुलिस ने आरोपों को खारिज किया
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अपने जवाब में विनेश और साक्षी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया. नई दिल्ली के डीसीपी दिल्ली देवेश महला ने कहा, “पीएसओ को फायरिंग और प्रशिक्षण अभ्यास के लिए बुलाया गया था. यह पुलिस में एक नियमित मामला है. पीएसओ पहले ही वापस आ चुके हैं और 2 लड़कियों के साथ, या आज रात उनके साथ पहुंचेंगे. पहलवानों को भी इसके बारे में जानकारी दी जा रही है. सुरक्षा वापस लेने का कोई आदेश नहीं है. अगर सुरक्षाकर्मी के पहुंचने में कोई देरी हुई है तो उसकी जांच की जा रही है.”
राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को पहलवानों को उनके बयान दर्ज होने तक तत्काल सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया है. शिकायतकर्ता का प्रतिनिधित्व करने वाली कानूनी टीमों के अनुसार, तीनों महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर सुरक्षा वापस लेने का आरोप लगाते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. शिकायतकर्ताओं में से एक को कल मामले के संबंध में गवाही भी देनी है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सुरक्षा वापस लेने के पीछे के कारणों को स्पष्ट करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया है.