भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर पाकिस्तान में हंगामा, वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने उठाए गंभीर सवाल!
पीसीबी पर भड़के वसीम अकरम
Champions Trophy 2025 का फाइनल रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. लेकिन भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान में एक विवाद ने तूल पकड़ लिया है, खासकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों की गैर-मौजूदगी को लेकर.
इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान ने किया था, लेकिन फाइनल के बाद जब पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, तो पीसीबी का कोई भी अधिकारी स्टेज पर नजर नहीं आया. यही कारण था कि पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस पर तीखी आलोचना की और सवाल उठाए. इस मुद्दे पर पाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
वसीम अकरम ने क्या कहा?
वसीम अकरम ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेला गया, लेकिन जब फाइनल का पुरस्कार वितरण हुआ, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी प्रतिनिधि वहां मौजूद नहीं था.” उन्होंने पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी को लेकर कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन उनके प्रतिनिधि को तो स्टेज पर होना चाहिए था. अकरम ने सवाल किया, “क्या उन्हें स्टेज पर नहीं बुलाया गया, क्या पीसीबी का कोई प्रतिनिधि वहां नहीं होना चाहिए था?”
शोएब अख्तर ने भी सवाल उठाए
इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. अख्तर ने कहा, “भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली, लेकिन मुझे एक अजीब बात देखने को मिली. पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेज़बान था, लेकिन वहां पीसीबी का कोई भी प्रतिनिधि नहीं था. यह वर्ल्ड स्टेज था, और पाकिस्तान का कोई अधिकारी वहां क्यों नहीं था? यह बेहद अजीब है.”
यह भी पढ़ें: भारत की जीत पर 75 साल के Sunil Gavaskar का दिखा अलग अंदाज, बच्चों की तरह ग्राउंड पर लगे नाचने, Video
पाकिस्तान में मचा बवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत की जीत के बाद, पाकिस्तान में यह मुद्दा गरमा गया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और फैंस ने इस पर अपनी नाराजगी जताई है. उन्हें यह महसूस हुआ कि पीसीबी ने पाकिस्तान के इस मेज़बानी की अहमियत को नजरअंदाज किया. स्टेज पर पीसीबी के अधिकारियों का न होना विवाद का मुख्य कारण बन गया है, और यह मुद्दा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
हालांकि, अब तक आईसीसी और पीसीबी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, और न ही इस मसले पर कोई स्पष्टीकरण दिया गया है. कुल मिलाकर, पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद पीसीबी की गैर-मौजूदगी को लेकर विवाद ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, और यह देखने वाली बात होगी कि इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड क्या प्रतिक्रिया देता है.