मंधाना ब्रिगेड ने खत्म किया RCB की ट्रॉफी का सूखा, फाइनल में दिल्ली को 8 विकेट से रौंदा, जीता WPL 2024 का खिताब
WPL 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का चैंपियन मिल गया है. इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर डब्ल्यूपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हराया. इसी के साथ RCB की ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हो गया है. RCB ने रविवार को दिल्ली में महिला प्रीमियर लीग 2024 (Women’s Premier League 2024) के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हरा दिया. दिल्ली को 113 रन पर समेटने के बाद आरसीबी निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मैदान में उतरी. ऋचा घोष (17*) और एलिसे पेरी (35*) की पारी की बदौलत बेंगलुरु ने 8 विकेट से WPL का महा मुकाबला जीत लिया.
सोफी डिवाइन ने RCB को दिलाई अच्छी शुरुआत
सोफी डिवाइन के 32 रनों की बदौलत आरसीबी को अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत शुरुआत मिली. इसके बाद सलामी बल्लेबाज शिखा पांडे का शिकार बनी. वहीं स्मृति मंधाना (31) मिन्नू मणि की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठीं. हालांकि, तब तक काम हो चुका था.
RCB के #WPL2024 चैंपियन बनने पर फैंस में खुशी, बोले- "ट्रॉफी तो ट्रॉफी होबे है चाहे छोरे लाए या छोरियां"#RCB #RCVvsDC #SmritiMandhana #WPL2024 #Cricket #DCvsRCB #WPLFinal #VistaarNews pic.twitter.com/WttmEHZQR0
— Vistaar News (@VistaarNews) March 17, 2024
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले की बल्लेबाजी
बता दें कि दिल्ली कैपिटल ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना. दिल्ली ने मजबूत शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग और शैफाली शुरू में ही हावी हो गईं. लेकिन शेफाली 27 गेंदों में 44 रन बनाकर सोफी मोलिनक्स का शिकार बन गईं. आरसीबी के स्पिनर ने एक ही ओवर में जेमिमाह (0) और एलिस कैप्सी (0) को आउट करके अपनी टीम की वापसी कराई.
हालांकि एक छोड़ से लैनिंग ने मोर्चा संभाले रखा. हालांकि, पारी के 11वें ओवर में 23 गेंदों में 23 रन बनाकर लैनिंग श्रेयंका पाटिल का शिकार बनीं. इसके बाद आरसीबी ने दबाव बनाए रखा और सोभना आशा ने मारिजैन कप्प (8) और जेस जोनासेन (3) को आउट कर पवेलियन भेज दिया. इस तरह दिल्ली की पारी 113 रन पर ही सिमट गई.
इसके बाद मंधाना ब्रिगेड ने 19 ओवर में मैच जीत लिया. और इसी के साथ RCB की ट्रॉफी का सूखा भी खत्म हो गया है.