कार्स का करिश्मा! एक हाथ से हवा में उछलकर पकड़ा गजब का कैच, देखें VIDEO
कार्स ने लिया गजब का कैच
Brydon Carse Catch: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए पहले वनडे में ऐसा नजारा देखने को मिला कि क्रिकेट फैंस की आंखें खुली की खुली रह गईं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने हवा में छलांग लगाकर एक ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर लगता है मानो जादू हो गया. ये कैच अब क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार कैचों में गिना जा रहा है.
एक हाथ से ही कार्स ने कर दिया करिश्मा
वेस्टइंडीज की टीम 401 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही थी. शुरुआत खराब थी, लेकिन कप्तान शाई होप क्रीज पर टिके हुए थे. 12वें ओवर में साकिब महमूद की गेंद पर होप ने जोरदार पुल शॉट खेला. गेंद हवा में थी और ऐसा लग रहा था कि कार्स से आगे निकल जाएगी. लेकिन तभी कार्स ने जंगल के शेर की तरह छलांग लगाई और एक हाथ से गेंद को लपक लिया. स्टेडियम में सन्नाटा छा गया, और फिर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. सोशल मीडिया पर फैंस इसे 2018 में बेन स्टोक्स के मशहूर कैच से भी बेहतर बता रहे हैं.
इंग्लैंड की गेंदबाजों ने ढाया कहर
होप का विकेट गिरते ही वेस्टइंडीज की उम्मीदें चकनाचूर हो गईं. साकिब महमूद और जेमी ओवरटन ने तीन-तीन विकेट चटकाए, और कैरेबियाई टीम सिर्फ 26.2 ओवर में 162 रनों पर ढेर हो गई. नंबर 11 के बल्लेबाज जेडन सील्स ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड की आंधी में कोई नहीं टिक सका. इंग्लैंड ने 238 रनों की धमाकेदार जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB: पंजाब पर सुयश शर्मा ने साफ किया हाथ, 9 बॉल में स्टोइनिस समेत झटके 3 विकेट
बल्लेबाजों ने पहले मचाया धमाल
इंग्लैंड की इस जीत की नींव उनके बल्लेबाजों ने रखी. बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक और जैकब बेथल ने शानदार अर्धशतक जड़े और पूरी टीम ने 400 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. वेस्टइंडीज के गेंदबाज इंग्लैंड की इस आंधी को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहे.
सोशल मीडिया पर कार्स के इस कैच का वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस कह रहे हैं, “ये कैच नहीं, जादू है,” कई लोग इसे क्रिकेट इतिहास का सबसे शानदार कैच बता रहे हैं. इंग्लैंड की इस धमाकेदार जीत ने सीरीज में उनके हौसले और बुलंद कर दिए हैं.