भारतीय दौरे पर लियोनल मेसी, शाहरुख खान ने बेटे अबराम संग की स्टार फुटबॉलर से मुलाकात, Video
फुटबॉलर लियोनेल मेसी से शाहरुख खान ने अपने बेटे के साथ की मुलाकात
Messi Arrives in Kolkata: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी भारतीय दौरे पर पहुंचे हैं. देर रात उनका विमान कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. उनके स्वागत के लिए हजारों की तादात में फैंस एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा कवच की तरह जमा हो गए. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने भी अपने बेटे के साथ मेसी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान किंग खान के बेटे अबराम का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कोलकाता में मेसी के प्रति दीवानगी फुटबॉल प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रही थी. फैंस हाथों में झंडे, पोस्टर और “मेसी-मेस्सी” के नारों के बीच एयरपोर्ट पहुंचे और स्टार फुटबॉलर का भव्य स्वागत किया. मेसी भारत दौरे पर कोलकाता के अलावा हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली भी जाएंगे. दिल्ली में मेसी पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे.
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. देश के कोने-कोने से लोग यहां पर पहुंचे हैं. कुछ तो नेपाल से भी मेसी के स्वागत के लिए कोलकाता आए हुए हैं. एक प्रशंसक ने कहा, “मैं नेपाल से हूं. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मेसी को देखना मेरा बचपन का सपना था, आज वह पूरा हो गया. मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है, इसीलिए मैं नेपाल से कोलकाता आया हूं.”
VIDEO | Kolkata: Football icon Lionel Messi to virtually unveil his 70-foot statue from Salt Lake stadium, with West Bengal Minister Sujit Bose and Bollywood actor Shah Rukh Khan present at the event.#LionelMessi #Kolkata #Football
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
(Full VIDEO available on PTI Videos –… pic.twitter.com/dqISIwMgl4
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने अपने जीओएटी टूर इंडिया 2025 के पहले चरण के दौरान लेक टाउन स्थित श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में स्थापित अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Star footballer Lionel Messi virtually unveils his 70-foot statue installed at the Sreebhumi Sporting Club in Lake Town during the first leg of his G.O.A.T. Tour India 2025 pic.twitter.com/dYFPW7KsBg
— ANI (@ANI) December 13, 2025
14 साल बाद मेसी का भारतीय दौरा
इससे पहले मेसी 2011 में भारत आ चुके हैं. इस बार मेसी के हाई-प्रोफाइल दौरे में राजनीतिक, कॉर्पोरेट और फिल्मी जगत की हस्तियों से मुलाकात होगी. शाहरुख खान ने भी अपने बेटे अबराम के साथ मुलाकात की है. मेसी की पीएम मोदी से भी मुलाकात होगी. G.O.A.T इंडिया टूर 2025 भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.