भारतीय दौरे पर लियोनल मेसी, शाहरुख खान ने बेटे अबराम संग की स्टार फुटबॉलर से मुलाकात, Video

Lionel Messi India Visit: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. देश के कोने-कोने से लोग कोलकाता पहुंचे हैं.
Lionel Messi arrives in India during GOAT Tour 2025 Meet Shahrukh Khan and son

फुटबॉलर लियोनेल मेसी से शाहरुख खान ने अपने बेटे के साथ की मुलाकात

Messi Arrives in Kolkata: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी भारतीय दौरे पर पहुंचे हैं. देर रात उनका विमान कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. उनके स्वागत के लिए हजारों की तादात में फैंस एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा कवच की तरह जमा हो गए. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने भी अपने बेटे के साथ मेसी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान किंग खान के बेटे अबराम का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोलकाता में मेसी के प्रति दीवानगी फुटबॉल प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रही थी. फैंस हाथों में झंडे, पोस्टर और “मेसी-मेस्सी” के नारों के बीच एयरपोर्ट पहुंचे और स्टार फुटबॉलर का भव्य स्वागत किया. मेसी भारत दौरे पर कोलकाता के अलावा हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली भी जाएंगे. दिल्ली में मेसी पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे.

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. देश के कोने-कोने से लोग यहां पर पहुंचे हैं. कुछ तो नेपाल से भी मेसी के स्वागत के लिए कोलकाता आए हुए हैं. एक प्रशंसक ने कहा, “मैं नेपाल से हूं. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मेसी को देखना मेरा बचपन का सपना था, आज वह पूरा हो गया. मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता. यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है, इसीलिए मैं नेपाल से कोलकाता आया हूं.”

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने अपने जीओएटी टूर इंडिया 2025 के पहले चरण के दौरान लेक टाउन स्थित श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में स्थापित अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया.

14 साल बाद मेसी का भारतीय दौरा

इससे पहले मेसी 2011 में भारत आ चुके हैं. इस बार मेसी के हाई-प्रोफाइल दौरे में राजनीतिक, कॉर्पोरेट और फिल्मी जगत की हस्तियों से मुलाकात होगी. शाहरुख खान ने भी अपने बेटे अबराम के साथ मुलाकात की है. मेसी की पीएम मोदी से भी मुलाकात होगी. G.O.A.T इंडिया टूर 2025 भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

ज़रूर पढ़ें