इंडिया A साथ इंग्लैंड जाएंगे हेड कोच गौतम गंभीर, टेस्ट सीरीज की तैयारियों पर होगा ध्यान

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर 'ए' ' के रूप में इंग्लैंड जा सकते हैं. ऐसा खबरें आ रही हैं कि 2024 में खराब टेस्ट सीजन के बाद गंभीर का ध्यान अब टेस्ट पर है.
Gautam Gambhir

गौतम गंभीर

Gautam Gambhir: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल के 18वें सीजन का हिस्सा बनेंगे. इसके साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 महीने के लिए रोक लग जाएगा. इसी मौके पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ‘ए’ ‘ के रूप में इंग्लैंड जा सकते हैं. ऐसा खबरें आ रही हैं कि 2024 में खराब टेस्ट सीजन के बाद गंभीर का ध्यान अब टेस्ट पर है.

आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सारीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी. इसकी तैयारियों के लिए कोच गंभीर इंग्लैंड जा सकते हैं. आमतौर पर इंडिया ए के साथ नेशनल क्रिकेट अकेडमी के कोच पूल से कोच भेजा जाता था. लेकिन अब पहली बार हेड कोच इंडिया ए के साथ जाएंगे.

2027 की भी तैयारियां शुरु

रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अब 2027 वर्ल्ज कप की तैयारियों में लग चुके हैं. वर्ल्ड कप से पहले 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 टेस्ट चैंपियंनशिप भी होगी. गंभीर अब इंडिया ए के साथ जाकर रिसर्व पूल की जानकारी लेना चाहते हैं. पिछले साल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट में बड़ी हार के बाद अब कोच गंभीर का ध्यान टेस्ट में जीत पर होगा.

यह भी पढ़ें: “बुमराह का करियर खत्म हो जाएगा”, न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर क्यों कहा ऐसा?

ज़रूर पढ़ें