“बुमराह का करियर खत्म हो जाएगा”, न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर क्यों कहा ऐसा?

राज्सथान रॉयल्स के बोलिंग कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेम बॉन्ड ने बुमराह को लगातार लग रही चोटों का हवाला देते हुए कहा कि उनका करियर लंबा नहीं रहेगा.
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 के शुरु होने में अब बस 10 दिन का समय बचा हुआ है. 18वें सीजन के शुरु होने से पहले राज्सथान रॉयल्स के बोलिंग कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेम बॉन्ड ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बड़ी भविष्यवाणी की है.

बॉन्ड ने बुमराह को लगातार लग रही चोटों का हवाला देते हुए कहा कि उनका करियर लंबा नहीं रहेगा. कीवी दिग्गज का करियर भी कुछ लंबा नहीं रहा था. लगतार लग रही चोटों के बाद 34 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब बुमराह की स्थिति पर चेतावनी दी है,

उसी जगह चोट लगा तो करियर खत्म

ईएसपीएन से बात करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह पर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, “अगर बुमराह को उसी जगह जहां पहले चोट लगी थी फिरसे लगती है तो ये उसके करियर पर खतरा बन सकती है. क्योंकि शायद उसी जगह दोबारा से सर्जरी नहीं कराई जा सकती है.”

बता दें, कि साल 2023 में बुमराह को लोअर बैक में इंजरी हुई थी जिसकी उन्होंने सर्जरी कराई थी. अब इसी साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में फिर से चोट लगी थी. जिससे बुमराह टीम से बाहर चल रहे हैं.

बॉन्ड ने कहा कि बुमराह टीम के लिए जरूरी हैं और बीसीसीआई को उनके वर्कलोड मैनेजमैंट पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, “वह अगले विश्व कप और अन्य मैचों के लिए बहुत मूल्यवान है. इसलिए आप इंग्लैंड में पाँच टेस्ट मैच देख रहे होंगे, मैं उसे लगातार दो से ज़्यादा नहीं खिलाना चाहूँगा. आईपीएल के आखिरी दौर से निकलकर टेस्ट मैच में उतरना बहुत बड़ा जोखिम होगा. और इसलिए वे इसे कैसे मैनेज करते हैं, यह महत्वपूर्ण होगा.”

आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे बुमराह

बुमराह साल कि शुरुआत में चोटिल होने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. वे बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में रिकवरी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे पहले एक-दो हफ्तों तक टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस की बढ़ी मुश्किलें, जसप्रीत बुमराह के साथ कप्तान पांड्या भी नहीं खेलेंगे शुरुआती मैच

ज़रूर पढ़ें