चहल और धनश्री के तलाक पर कल लगेगी मुहर, Yuzi को देने होंगे Alimony में इतने करोड़ रुपये, जज ने दिया ये आदेश

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. हाई कोर्ट ने राहत देते हुए कूलिंग पीरियड को माफ करने वाली याचिका को मंजूरी दे दी है.
Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. बांद्रा फैमिली कोर्ट ने 6 महीने के कूलिंग पीरियड को हटाने की मांग को कर दिया था. लेकिन हाई कोर्ट ने राहत देते हुए कूलिंग पीरियड को माफ करने वाली याचिका को मंजूरी दे दी है. जसटिस माधव जामदार ने आईपीएल को देखते हुए फैमली कोर्ट को कल मामले पर आखिरी फैसला सुनाने को कहा है. चहल इसी हफ्ते शुरु होने जा रहे आईपीएल का हिस्सा होने वाले हैं. फैमिली कोर्ट को कल आखिरी फैसला सुनाने का आदेश देने के साथ ही हाई कोर्ट ने मामले को जल्दी खत्म करने का रास्ता साफ कर दिया है.

कितनी एलिमनी देंगे चहल?

चहल और धनश्री के तलाक की खबरें जब सामने आईं थी, तब खबरों में दाबा किया जा रहा था कि धनश्री ने चहल से 60 करोड़ रुपये की एलिमनी की मांग की है. मगर धनश्री के परिवार ने ऐसे सभी दावों को खारिज किया था. असल में युजवेंद्र चहल को धनश्री को एलिमनी के रूप में 4 करोड़ 75 लाख रुपये देने होगें. जिसमें से चहल पहले ही 2 करोड़ 37 लाख 55 हजार रुपये दे चुके हैं.

2022 से अलग रह रहे हैं चहल-धनश्री

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और मॉडल धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी. इसके बाद जून 2022 से दोनों अलग रहने लगे. दोनों इसी साल 5 फरवरी को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक का केस दर्ज कराया था. इसके बाद 20 फरवरी को फैमिली कोर्ट ने चहल के पूरी एलिमनी एक साथ न देने पर 6 महीने का कुलिंग पीरियड दे दिया. अब हाई कोर्ट ने कुलिंग पीरियड को खारिज कर दिया है और कल आखिरी फैसला सुनाने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें: जल्द आने वाला है कोटा फैक्ट्री का चौथा सीजन, JEE-NEET की तैयारी करने वाले युवाओं की कहानी करता है बयां

ज़रूर पढ़ें