IND Vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर KL Rahul के लिए Athiya Shetty ने किया दिल छूने वाला पोस्ट, दिखा बेबी बंप

IND Vs NZ: च के आखिर में KL Rahul और रविंद्र जडेजा ने भारत को जीत दिलाई. लेकिन इस दौरान KL Rahul की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) मौजूद नहीं थी. इसका कारण उनकी प्रेग्नेंसी रही. मगर भारत की जीत के बाद आथिया ने अपने पति केएल राहुल के लिए दिल छूने वाला एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया.
Athiya Shetty and KL Rahul

IND Vs NZ: रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत की शानदार जीत हुई. इस दौरान भारतीय क्रिकेटरों की फॅमिली भी उनके साथ मौजूद रही. विराट कोहली की वाइफ अनुष्का से लेकर शमी की मां तक स्टेडियम में मौजूद रहीं. मैच के आखिर में KL Rahul और रविंद्र जडेजा ने भारत को जीत दिलाई. लेकिन इस दौरान KL Rahul की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) मौजूद नहीं थी. इसका कारण उनकी प्रेग्नेंसी रही. मगर भारत की जीत के बाद आथिया ने अपने पति केएल राहुल के लिए दिल छूने वाला एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया.

भारत की जीत पर हर तरफ धूम मची हुई है. लोग अभी भी जश्न में डूबे हुए हैं. टीम इंडिया के ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने में केएल राहुल का बड़ा योगदान रहा. भारत की जीत के बाद केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने उनके ऊपर प्यार लुटाया है. एक्ट्रेस नेइस बार प्रेग्नेंसी की वजह से घर पर ही मैच देखा.

अथिया ने केएल राहुल का मैच जीतने के बाद का मूमेंट शेयर किया है. जिसमें वो बैट हवा में लहराते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में अथिया टीवी के सामने खड़ी हैं. फोटो में अथिया अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस फोटो शेयर करते हुए बस हार्ट पोस्ट किया.

अथिया का यह पोस्ट हर किसी को खूब भा रहा है. हर कोई राहुल के गेम की तारीफ कर रहे हैं.

ससुर ने भी दामाद के लिए किया पोस्ट

केएल राहुल की शानदार पारी के लिए आथिया के अलावा उनके ससुर यानी सुनील शेट्टी ने भी की है. सुनील शेट्टी ने भी दामाद के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें सुनील ने केएल राहुल की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘इंडिया की इच्छा!!!!राहुल की कमान.’ सुनील शेट्टी के इस पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं.

सुनील शेट्टी के पोस्ट पर विंदु दारा सिंह ने कमेंट में लिखा- ‘अद्भुत फिनिशर जिसने उन्हें कप तक पहुंचाया.’ वहीं एक फैन ने लिखा- ‘बेस्ट है जी.’

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा औरंगजेब पर जारी विवाद, Maharashtra में एक सुर में बीजेपी-कांग्रेस और शिवसेना ने की कब्र हटाने की मांग

बता दें अथिया जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने नवंबर 2024 में पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंटमेंट की थी. उन्होंने बताया था कि 2025 में वो बेबी को जन्म देने वाली हैं. अब राहुल और अथिया के बेबी के आने का फैंस इंतजार कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें