IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, जोश हेजलवुड हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड का नाम लगभग तय माना जा रहा है. पर्थ टेस्ट में बोलैंड टीम से बाहर थे, लेकिन उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए यह संभावना है कि वे हेजलवुड की जगह ले सकते हैं.
Jose Hazelwood

जोश हेजलवुड

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 295 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, जिसे पिंक बॉल टेस्ट के रूप में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दूसरे  टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार बॉलर हेजलवुड टीम से बाहर हो गए हैं.

हेजलवुड हुए चोटिल

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन की चोट के कारण एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं. पर्थ टेस्ट में हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 4 विकेट लिए थे और भारतीय टीम को महज 150 रन पर सिमटने पर मजबूर कर दिया था. दूसरी पारी में भी उन्होंने 1 विकेट चटकाया. हेजलवुड के ना होने से ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक कमजोर पड़ सकता है.

एबॉट और डोगेट टीम में शामिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड की जगह टीम में दो अनकैप्ड तेज गेंदबाज सीन एबॉट और ब्रैंडन डोगेट को शामिल किया है. सीन एबॉट पहले ही वनडे और टी20 क्रिकेट खेल चिके हैं, लेकिन उन्होंने अब तक टेस्ट नहीं खेला है. वहीं, ब्रैंडन डोगेट भी टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले मौके का इंतजार कर रहे हैं.

स्कॉट बोलैंड को मिल सकता है मौका

एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में स्कॉट बोलैंड का नाम लगभग तय माना जा रहा है. पर्थ टेस्ट में बोलैंड टीम से बाहर थे, लेकिन उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए यह संभावना है कि वे हेजलवुड की जगह ले सकते हैं. एडिलेड ओवल में यह बोलैंड का दूसरा टेस्ट मैच होगा.

यह भी पढ़ें: ICC मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी पर आज नहीं निकला कोई रास्ता, अब कल होगा आखिरी फैसला

शुभमन गिल की होगी वापसी 

भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोट से उबरकर फिट हो गए हैं. प्रैक्टिस के दौरान अंगूठे की चोट के कारण वे पर्थ टेस्ट में नहीं खेल सके थे, लेकिन अब उन्होंने नेट्स में प्रक्टिस शुरू कर दिया है. शुभमन की वापसी से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी.

ज़रूर पढ़ें