ICC मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी पर आज नहीं निकला कोई रास्ता, अब कल होगा आखिरी फैसला

आज 29 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर ICC की मीटिंग में कोई रास्ता नहीं निकल पाया है. चैंपियंस ट्रॉफी कहां होगी और किस मॉडल पर  होगी, इस बात का आखिरी फैसला कल होगा.
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025

Champions Trophy 2025: आज 29 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर ICC की मीटिंग में कोई रास्ता नहीं निकल पाया है. चैंपियंस ट्रॉफी कहां होगी और किस मॉडल पर  होगी, इस बात का आखिरी फैसला कल होगा. BCCI ने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. साथ ही BCCI ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया था.

PCB चीफ मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल को सिरे से खारिज कर दिया है. PCB का कहना है कि हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करना भारत को प्राथमिकता देने जैसा होगा, जो बोर्ड मान्य नहीं है. पीसीबी ने ICC को साफ शब्दों में कहा है कि बोर्ड मीटिंग में इस मॉडल पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए.

मीटिंग में नहीं हुआ फैसला

ICC की इस मीटिंग का एजेंड़ा चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबानी और शेड्यूल तय करना था. ये वर्चुअल मीटिंग केवल 10-15 मिनट तक चलपाई. मेजबानी को लेकर ICC किसी नतीजे तक पहुंच पाई. PCB अपनी जिद पर अड़ा हुआ है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के बाहर नहीं जानी चाहिए. इस बैठक में ICC के 12 फुल मेम्बर्स, तीन एसोसिएट मेम्बर्स और ICC अध्यक्ष शामिल हो रहे हैं. यानी मतदान के लिए कुल 16 सदस्य उपलब्ध होंगे. अब इस पर आखिरी फैसला कल होगा.

यह भी पढ़ें: WTC Final की रेस में भारत के साथ ये टीमें भी शामिल, जानें क्या है अभी समीकरण

क्या होगा समाधान?

ICC के सामने अब दो ही ऑप्शन हैं—या तो हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट आयोजित किया जाए, या फिर इसे किसी और देश में शिफ्ट कर दिया जाए. हालांकि, PCB की ओर से स्पष्ट संकेत दिए गए हैं कि वह हाइब्रिड मॉडल को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा. ICC के पास एक तीसरा ऑप्शन भी है, जो की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को पोस्टपोन करना या इसका आयोजन ना कराना. ये होने की संभावना काफी कम है.

ज़रूर पढ़ें