IND vs ENG: टीम इंडिया ने फतह किया ‘एजबेस्टन’, 58 सालों बाद इंग्लैंड को उसके ही घर में दी पटखनी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दो दिन बल्लेबाजी करके 587 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था.
Team India

टीम इंडिया

IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भारत ने इस टेस्ट मैच को 336 रनों से जीतकर न केवल सीरीज में बराबरी की है, बल्कि 58 सालों के इस ग्राउंड पर सूखे को भी खत्म कर दिया है. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के युवा गेंदबाज आकाशदीप ने शानदार गेंदबाजी की और दूसरी पारी में 6 विकेट समेत 10 विकेट लेकर अकेले ही इंग्लैंड की आधी टीम को इस मैच में पवेलियन भेजा.

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी. आखिरी पारी में इंग्लैंड को 608 रनों के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करना था लेकिन 3 विकेट चौथे दिन ही गंवाने वाली मेजबान टीम आखिरी दिन 271 रनों पर सिमट गई. जेमी स्मिथ ने दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया और 88 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. स्मिथ ने पहली पारी में नाबाद 184 रन बनाए थे.

भारत की दमदार बल्लेबाजी

इसके पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दो दिन बल्लेबाजी करके 587 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. कप्तान शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक (269) जड़ा, जबकि, जडेजा ने 89 और जायसवाल ने 87 रनों की आकर्षक पारी खेलकर टीम को मजबूती दी.

गिल ने मैच में 400 से ज्यादा रन स्कोर किए

वहीं इंग्लैंड की तरफ से ब्रूक (158) और स्मिथ (184) की दमदार पारी खेली, लेकिन सिराज और आकाशदीप की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 407 रनों पर सिमट गई. आकाशदीप ने 4 जबकि सिराज ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड पर भारत को 180 रनों की बड़ी बढ़त दिलाई. भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में भी गिल ने 161 रनों की शानदार पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. अकेले गिल ने इस मैच में 400 से ज्यादा रन स्कोर किए. वहीं भारत ने पहली बार किसी टेस्ट में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया.

58 सालों बाद भारत को एजबेस्टन में मिली जीत

दूसरी पारी में 608 रनों के पहाड़ से स्कोर के आगे इंग्लैंड शुरू से ही पस्त नजर आई. खेल के चौथे दिन भारत ने 3 विकेट झटककर मेजबानों को बैकफुट पर धकेल दिया था. वहीं आखिरी दिन आकाशदीप ने रूट-ब्रूक को पवेलियन भेजकर टीम की जीत की उम्मीदें जगा दीं. कप्तान स्टोक्स (33) ने जरूर स्मिथ के साथ मिलकर टीम को संकट से निकालने की कोशिश की, लेकिन सुंदर की गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद भारतीय टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली और आखिरकार भारत की झोली में एजबेस्टन की वह जीत आ गई, जिसका 58 सालों से टीम को बेसब्री से इंतजार था.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ‘साइलेंट किलर’ हैं Mohammed Siraj, बुमराह-शमी की गैरमौजूदगी में विरोधियों पर खूब बरपाते हैं कहर

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

ज़रूर पढ़ें