IND vs ENG: गिल-अय्यर की शानदार पारी, नागपुर वनडे में भारत की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत

टी20 में इंग्लैंड को 4-1 से हराने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. भारत ने ये मैच 4 विकेट से जीत लिया.
Axar Patel and Shubman Gill

अक्षर पटेल और शुभमन गिल

IND vs ENG: टी20 में इंग्लैंड को 4-1 से हराने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. भारत ने ये मैच 4 विकेट से जीत लिया. शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज भारत की धार दार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए. अच्छी शुरुआत के बाद पूरी टीम 248 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. कप्तान बटलर (52), बेथेल (51) और सॉल्ट ने 43 रन की पारी खेली. भारत के लिए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने झटके. वहीं, कुलदीप, शमी और अक्षर को एक-एक विकेट मिले.

249 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद अय्यर और गिल ने पारी को संभालते हुए 94 रन की पार्टनरशिप बनाई. अय्यर ने 36 गेंदों में शानदार 59 रन की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने भी 87 रन की पारी खेली. अक्षर पटेल ने भी ताबड़तोड़ 52 रन की पारी खेली. अंत में लगातार 3 विकेट गिरे पर जडेजा और पांड्या ने मैच खत्म कर दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने पूरे किए 600 विकेट, कपिल देव के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें