IND vs ENG: रोहित शर्मा के बाद ‘लोकल बॉय’ जडेजा का भी शतक, इंग्लैंड के खिलाफ भारत की स्थिति मजबूत

रोहित शर्मा की 131 रनों की पारी के बाद रविंद्र जडेजा ने भी शानदार शतक जड़कर तीसरे टेस्ट में भारत की पूरी तरह से वापसी कर दी है।
ravindra jadeja

रवींद्र जडेजा

IND vs ENG: राजकोट के लोकल बॉय रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़कर भारत को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. रविंद्र जडेजा से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी 131 रनों की एक शानदार पारी खेली और 33 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारत की मैच में वापसी कराई. हालांकि, 99 के स्कोर पर थोड़ी सी गलतफहमी के कारण पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज खान रन आउट हो गए. सरफराज ने 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रनों की शानदार पारी खेली.

जडेजा का चौथा टेस्ट शतक

जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक थे और इस शतक के साथ ही अब ये संख्या चार पर पहुंच चुकी है. भारतीय टीम मैनेजमेंट जडेजा की बल्लेबाजी पर बहुत भरोसा जताता है और अपनी इस पारी से जडेजा इस भरोसे पर खरे भी उतरे हैं. जडेजा का नाम भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल ऑलराउंडर में लिया जाता है और उन्होने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही अपने आप को साबित किया है.

रोहित का शानदार सैकड़ा

रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने चौथे विकेट के लिए 204 रनों को साझेदारी की और दोनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारतीय टीम एक मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलने में सफल रही. रोहित ने 131 रनों की अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और 3 लंबे छक्के जड़े. रोहित और जडेजा की इस साझेदारी ने भारत के ऊपर से दबाव को हटाया और भारत को एक सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: Shubhman Gill: तीसरे टेस्ट की पहली पारी में खाता नहीं खोल सके शुभमन गिल, 9 बॉल के बाद जीरो पर आउट

बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच

राजकोट की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहती है और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी यही देखने को मिला. टेस्ट मैच की शुरुआत के आधे घंटे में गेंदबाजों के लिए कुछ मदद जरूर थी. लेकिन उसके बाद से ये पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हुई है.

ज़रूर पढ़ें