IND vs ENG: पहले मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर कटक वनडे से हो सकते हैं बाहर, सामने आई ये वजह
श्रेयस अय्यर
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले मैच में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने धाकड़ अंदाज में फिफ्टी लगाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, शुरुआत में अय्यर इस मैच का हिस्सा नहीं थे, लेकिन विराट कोहली के चोट के चलते बाह रहने से उन्हें टीम में शामिल किया गया. इस बात के सामने आने से सावल उठता है कि क्या वे दूसरे वनडे में भी खेलेंगे?
कैसे मिला अय्यर को मौका?
विराट कोहली को चोट के कारण नागपुर वनडे से बाहर रहना पड़ा, जिसके चलते श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. अय्यर मैच से पहले एक फिल्म देख रहे थे, तभी कप्तान रोहित शर्मा का फोन आया और उन्हें टीम में शामिल होने की जानकारी दी गई. अय्यर ने इस मौके को शानदार तरीके से भुनाया और 36 गेंदों में 59 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली. उनकी इस शानदार पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जिसने भारत की जीत को आसान बना दिया.
क्या कटक वनडे में खेलेंगे अय्यर?
नागपुर वनडे के बाद अब कटक में दूसरा मैच खेला जाएगा, जिसमें विराट कोहली की वापसी की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, बीसीसीआई की ओर से उनकी फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली कटक वनडे तक फिट हो सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ेगा, और श्रेयस अय्यर हो सकते हैं.
भारत ने बनाई सीरीज में बढ़त
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें पहला मुकाबला नागपुर में हुआ. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर की शानदार पारी के अलावा रोहित शर्मा और अन्य बल्लेबाजों का भी अच्छा योगदान रहा. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने पूरे किए 600 विकेट, कपिल देव के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल
भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 6 फरवरी, नागपुर (भारत ने 4 विकेट से जीता)
दूसरा वनडे: 9 फरवरी, कटक
तीसरा वनडे: 12 फरवरी, अहमदाबाद