ऑस्ट्रेलिया का मूंछ वाला खिलाड़ी, जो हर बार टीम इंडिया के रास्ते में बन जाता है दीवार…सावधान रोहित ब्रिगेड!
बार-बार टीम इंडिया के लिए चुनौती बने हैं हेड
India vs Australia: क्या आप वो चेहरा पहचानते हैं जिसके सामने भारत की टीम हर बार परेशानी में आ जाती है? उस खिलाड़ी का नाम है ट्रेविस हेड, जिनकी मूंछें न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की पहचान बन चुकी हैं, बल्कि भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक खौ़फ का नाम भी है. हेड के नाम पर भारत की टीम को दो बार बड़ा झटका लगा है, और उनका ये रिकॉर्ड अब भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक डरावनी कहानी बन चुका है. क्या आप जानते हैं कि हेड ने दो बार भारत के ख्वाबों को तोड़ा है? हेड का खेल एक ऐसी दीवार बन चुका है जो हर बार टीम इंडिया के ICC टूर्नामेंट जीतने के रास्ते में आ खड़ा होता है?
हेड की तूफानी बल्लेबाजी
2023 का वर्ल्ड कप भारत के लिए बेहद अहम था, लेकिन फिर एक बार ट्रेविस हेड ने अपनी शानदार बैटिंग से भारतीय फैंस को हक्का-बक्का कर दिया. जब ट्रेविस हेड को वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिली, तो यह किसी चमत्कारी कहानी से कम नहीं था. वो शुरुआती मैचों में चोटिल होने के बाद टीम से बाहर थे, लेकिन फिर वह फिट होकर वर्ल्ड कप के मुकाबलों में लौटे. धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका 67 गेंदों पर 109 रनों की पारी ने कंगारू टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. यह उनका जलवा था, जिसने भारत के वर्ल्ड कप जीतने के सपने को धराशायी करने की शुरुआत की.
फिर क्या हुआ?
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में ट्रेविस हेड ने एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन किया. हेड ने इन दोनों मैचों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब भी जीता. फाइनल मैच में ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ 120 गेंदों पर 137 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब दिलवाया. हेड की पारी ने भारत के ख्वाब को एक बार फिर चूर-चूर कर दिया. यही वो खिलाड़ी है जिसने भारत को दो बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में हराया. उनकी बल्लेबाजी को लेकर भारतीय फैंस अब तक सोचते हैं, “ये मूंछ वाला खिलाड़ी हमारे लिए कभी भी बड़ा खतरा साबित हो सकता है!”
WTC फाइनल में भी दिखा था हेड का जलवा
लेकिन ट्रेविस हेड की कहानी यहीं खत्म नहीं होती. 2023 में WTC फाइनल में भी हेड ने भारत को एक और बड़ा झटका दिया. ‘द ओवल’ में 7 से 11 जून के बीच हुए इस मैच में हेड ने 163 रन की शानदार पारी खेली और भारत को बड़े अंतर से हराते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. हेड को उस दिन भी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला था. अगर हम कहें कि हेड की बैटिंग ने भारत को ICC टूर्नामेंट के फाइनल में दो बार शिकस्त दी है, तो यह गलत नहीं होगा.
हेड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड
हेड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी संघर्षपूर्ण रहा है. ट्रेविस हेड ने अब तक भारत के खिलाफ 9 वनडे मैचों में 43.13 की औसत से 345 रन बनाए हैं. उनके ओवरऑल आंकड़े भी शानदार हैं. हेड ने 72 वनडे मैचों में 44.00 के एवरेज से 2,728 रन बनाए हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत के लिए हेड किसी भी बड़े टूर्नामेंट में एक बड़े खतरे की तरह हैं.
भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में धमाल
जब हम बात करते हैं ट्रेविस हेड की फॉर्म की, तो हालिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कमाल का था. 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 448 रन बनाए और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. यही नहीं, उनकी बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया. ट्रेविस हेड सिर्फ वनडे और टेस्ट मैचों में ही नहीं, बल्कि टी20 में भी भारत के खिलाफ बड़े प्रदर्शन कर चुके हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024
इस बार की सबसे ताजगी से भरी याद 24 जून 2024 को हुई ICC T20 वर्ल्ड कप की है. भारत ने रोहित शर्मा की 92 रन की पारी की बदौलत 205 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच जितना मुश्किल था, उतना ही हेड ने इसे और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया. हेड ने 76 रन की धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम को उम्मीद दिलाई, हालांकि ऑस्ट्रेलिया 24 रन से यह मुकाबला हार गया.
अब दुबई में क्या होगा?
अब 4 मार्च 2025 यानी आज दुबई में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में ट्रेविस हेड का भारत के खिलाफ पहला मुकाबला होगा. हेड का रिकॉर्ड ICC टूर्नामेंट्स में भारत के खिलाफ शानदार है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दुबई में भी वो अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम के लिए किस तरह की चुनौती पेश करते हैं.
भारत को इससे सीखने की जरूरत
दिनेश कार्तिक ने सही कहा कि नॉकआउट मैचों में ट्रेविस हेड भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन जाते हैं. उनकी शानदार बैटिंग ने भारत को कई बार आईसीसी टूर्नामेंट्स में मात दी है. भारत को इस बार भी हेड से सबक लेते हुए अपनी रणनीति तैयार करनी होगी, क्योंकि यह मूंछ वाला खिलाड़ी किसी भी पल मैच का रुख बदल सकता है. तो, अब सवाल यह है कि दुबई में क्या होगा? क्या ट्रेविस हेड फिर से भारत का सपना तोड़ेंगे या रोहित ब्रिगेड इस बार अपनी रणनीति से उन्हें मात दे पाएगी?