IPL 2024: मोहाली में दिल्ली और पंजाब की टक्कर, 454 दिन बाद ऋषभ पंत की होगी मैदान पर वापसी, परफॉर्मेंस पर रहेंगी BCCI की नजरें
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले को ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है. वहीं, शनिवार को आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली में खेला जाना है. इस मुकाबले में पंत पर फैंस के साथ-साथ भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजरें भी रहेंगी.
ये भी पढ़ेंः आईपीएल के पहले मुकाबले में मुस्ताफिजुर रहमान का मौके पर ‘चौका’, शिवम दुबे और रचिन रहे जीत के हीरो
पंत 454 दिन बाद मैदान में करेंगे वापसी
बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें लिगामेंट में गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण सर्जरी करानी पड़ी थी. एक्सीडेंट के कारण पंत क्रिकेट के मैदान से दूर चले गए थे. वहीं, आज वह 454 दिन बाद मैदान में वापसी करेंगे. उनपर फैंस के साथ-साथ भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजरें भी रहेंगी. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज दो जून से होगा. अगर पंत आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया के लिए उनके दरवाजे खुल जाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल,शाई होप, स्वास्तिक चिकारा, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नोर्खिया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार.
IPL का शेड्यूल
22 मार्च CSK vs RCB- 6 विकेट से जीता चेन्नई
23 मार्च PBKS vs DC मोहाली, दोपहर 3.30 बजे
23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता, शाम 7.30 बजे
24 मार्च RR vs LSG जयपुर, दोपहर 3.30 बजे
24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
26 मार्च CSK vs GT चेन्नई, शाम 7.30 बजे
27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
28 मार्च RR vs DC जयपुर, शाम 7.30 बजे
29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ, शाम 7.30 बजे
31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे
31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
1 अप्रैल MI vs RR मुंबई, शाम 7.30 बजे
2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम, शाम 7.30 बजे
4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे
5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद, शाम 7.30 बजे
6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर, शाम 7.30 बजे
7 अप्रैल MI vs DC मुंबई, दोपहर 3.30 बजे
7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ, शाम 7.30 बजे