IPL 2024: सुनील नरेन को कर दिया था आउट, लेकिन… ऋषभ पंत की एक गलती से हारी दिल्ली कैपिटल्स, Video
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मुकाबला बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया. विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने 106 रनों से शानदार जीत दर्ज की. केकेआर की जीत में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. दसअसल पंत की एक गलती उनकी टीम को बहुत भारी पड़ी. आइए जानते हैं कैसे-
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 272 रन बनाए. टीम के लिए सर्वाधिक रन सुनील नरेन ने बनाए. उन्होंने 39 गेंदों में सात चौकों और सात छक्कों की मदद से शानदार 85 रनों की पारी खेली. बता दें कि ऋषभ पंत की एक चूक से नरेन इनता बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हुए. दरअसल, इंशात शर्मा के दूसरे ओवर की चौथी गेंद सुनील नरेन के बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई थी. इस बाहरी किनारे का ना तो गेंदबाज और ना ही विकेट कीपर को पता चला. हालांकि मिचेल मार्श ने अपील की और पंत को रिव्यू लेने के लिए कहा. लेकिन पंत जबतक मार्श की बात समझ पाते तब तक डीआरएस का टाइम निकल चुका था. रिप्ले सामने आया तो पाया गया कि सुनील नरेन के बल्ले पर गेंद लगी था. अगर समय पर डीआएसएस लिया गया होता तो नरेन की पारी 24 रनों पर ही समाप्त हो सकती थी.
— Debi Cha (@ChaDebi95756) April 3, 2024
मैच में क्या हुआ?
बात करें मैच की तो केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए. सुनील नरेन ने 39 गेंदों में 85 रन, अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली. वहीं, आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में 41 रन बनाए. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने तीन विकेट, वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट, मिचेल स्टार्क ने दो विकेट, आंद्रे रसेल ने एक और सुनील नरेन ने एक विकेट चटकाया. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 166 रनों पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने सर्वाधिक रन बनाए. उन्होंने 25 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 55 रनों की शानदार पारी खेली.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका, IPL 2024 से बाहर हुए शिवम मावी, जानें वजह
ऐसी थी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स- फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती. इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान-विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, रशिक दर सलाम, एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा, खलील अहमद. इम्पैक्ट प्लेयर- अबिशेक पोरेल