धोनी का धमाकेदार कमबैक, 6 साल बाद मिला मैन ऑफ द मैच, बोले- मुझे नहीं, उसे दो

अवॉर्ड लेने के दौरान धोनी का मजेदार अंदाज देखने को मिला. प्रेजेंटर मुरली कार्तिक ने जब उन्हें बुलाया, तो धोनी हंसते हुए बोले, "मैं सोच रहा था, मुझे क्यों दे रहे हो? कई और खिलाड़ियों ने अच्छा खेला, नूर अहमद को दे देते."
MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी

IPL 2025 के तीसवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए शानदार मुकाबले में ‘माही’ यानी एमएस धोनी (MS Dhoni) ने फिर दिखा दिया कि उनका जादू आज भी कायम है. स्टेडियम में धोनी के फैंस की पीली जर्सी की लहर थी. धोनी ने बल्ले, दस्तानों और सूझबूझ से ऐसा कमाल किया कि CSK को जीत मिली और वो 6 साल बाद मैन ऑफ द मैच बने.

लखनऊ ने बनाए 166 रन

मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट पर 166 रन बनाए. उनके कप्तान ऋषभ पंत ने 63 रनों की धमाकेदार पारी खेली. चेन्नई की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फिर बीच में 76 रन पर 3 और 96 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे. टीम मुश्किल में थी. तभी धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उनके साथ शिवम दुबे थे. धोनी ने पुराने फिनिशर वाले अंदाज में 11 गेंदों में नाबाद 26 रन ठोक दिए. उनकी पारी में 4 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल था. दोनों ने मिलकर CSK को 5 विकेट से शानदार जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें: CSK Vs LSG: धोनी नहीं थे तैयार, लेकिन युवा गेंदबाज ने DRS के लिए मनाया, फैसला हक में आया तो कप्तान ने दी शाबाशी

धोनी का ऑलराउंड परफॉर्मेंस

धोनी का कमाल सिर्फ बल्लेबाजी तक सीमित नहीं रहा. उन्होंने विकेट के पीछे एक कैच लिया, एक स्टंपिंग की और एक रन-आउट भी कराया. उनकी इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया. मैच के बाद जब मैन ऑफ द मैच का ऐलान हुआ, तो धोनी का नाम सुनकर हर कोई हैरान था. ये उनका 6 साल बाद पहला मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड था. आखिरी बार उन्हें 2019 में ये खिताब मिला था.

अवॉर्ड लेने के दौरान धोनी का मजेदार अंदाज देखने को मिला. प्रेजेंटर मुरली कार्तिक ने जब उन्हें बुलाया, तो धोनी हंसते हुए बोले, “मैं सोच रहा था, मुझे क्यों दे रहे हो? कई और खिलाड़ियों ने अच्छा खेला, नूर अहमद को दे देते.” कार्तिक ने पूछा, “आपको याद है, आखिरी बार ये अवॉर्ड कब मिला था?” धोनी ने बेफिक्री से कहा, “नहीं, याद नहीं!” तब कार्तिक ने बताया कि 6 साल पहले 2019 में धोनी को आखिरी बार ये सम्मान मिला था.

धोनी की ये विनम्रता और खेल के प्रति जुनून फैंस को और करीब लाता है. स्टेडियम में मौजूद हर शख्स ‘धोनी-धोनी’ के नारे लगा रहा था. सोशल मीडिया पर भी उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.

ज़रूर पढ़ें