Kedar Jadhav Retirement: केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

Kedar Jadhav Retirement:39 वर्षीय जाधव 73 वनडे और 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा विश्व कप में भी वह टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 
Kedar Jadhav Announces Retirement

केदार जाधव ( पूर्व भारतीय क्रिकेटर )

Kedar Jadhav Retirement: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज केदार जाधव ने सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने ये जानकारी दी है. आखिरी बार वह किसी प्रोफेशनल मैच में रणजी ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए नजर आए थे. 39 वर्षीय जाधव 73 वनडे और 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा विश्व कप में भी वह टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

भारतीय टीम के लिए खेलते केदार जाधव ने 73 वनडे क्रिकेट मैच की 52 पारियों में 42.09 की औसत और 101.60 की स्ट्राइक रेट से 1,389 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 6 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं. वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो42 पारियों में गेंदबाजी करते हुए केदार जाधव ने 27 विकेट भी झटके हैं. जाधव ने 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 6 पारियों में 20.33 की औसत और 123.23 की स्ट्राइक रेट से 122 रन भी बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- ICC T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, ऋषभ पंत को लेकर दिया ये जवाब

बेमिसाल रहा है जाधव का प्रथम श्रेणी करियर

जाधव का प्रथम श्रेणी करियर बेमिसाल रहा है. उन्होंने 87 मैचों में 48.03 की औसत के साथ 6,100 रन अपने नाम किए हैं. इस बीच उन्होंने 17 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं. इस प्रारूप में 327 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2007/08 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी और फरवरी 2024 में विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था.

कैसा रहा है जाधव का IPL करियर?

जाधव ने IPL में 2010 में अपना डेब्यू किया था. एक दशक से लंबे IPL करियर में उन्होंने 93 मैच खेले, जिसमें 22.15 की औसत और 123.17 की स्ट्राइक रेट से 1,196 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 69* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 अर्धशतक लगाए हैं. वह टी-20 क्रिकेट करियर में 163 मैच खेले हैं, जिसमें 24.45 की औसत और 129.53 की स्ट्राइक रेट से 2,592 रन बनाए हैं.

2014 में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

जून 2014 में बांग्लादेश दौरे के लिए जाधव को भारतीय टीम के लिए चयनित किया गया था, लेकिन उन्हें किसी भी मैच में मौका नहीं मिला. उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ रांची में खेला, जिसमें उन्होंने 24 गेंदों पर 20 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए. जाधव ने जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीनों एकदिवसीय मैच खेले. हरारे में तीसरे मैच में, उन्होंने 87 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए, जो उनका पहला एकदिवसीय शतक था.

ज़रूर पढ़ें