साल्ट लेक स्टेडियम में फैंस ने काटा बवाल, की तोड़फोड़, 10 मिनट भी नहीं ठहरे मेसी, युवक बोला- शादी की रस्में छोड़कर आया था
साल्ट लेक स्टेडियम में बवाल
Kolkata Messi Program Disrupted: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी का आज भारत दौरे का पहला दिन है. मेसी के GOAT इंडिया टूर की शुरुआत कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम से हुई. मेसी के फैंस जितनी बेसब्री से इंतजार करते हुए उनका स्वागत किए, उतनी ही तेजी के साथ कार्यक्रम पर जमकर बवाल काटा. फैंस अचानक बदइंतजामी को लेकर गुस्सा हो गए और इस दौरान उन्होंने बोतलें, कुर्सियां फेंकते हुए तोड़फोड़ की. जिसकी वजह से मेसी को 10 मिनट में ही निकलना पड़ा.
10 मिनट भी नहीं रुके मेसी, भड़के फैंस
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के एक फैन्स ने कहा, “बिल्कुल घटिया आयोजन रहा. वह सिर्फ 10 मिनट के लिए आए थे. सभी नेता और मंत्री उनके चारों ओर जमा थे. हम कुछ भी नहीं देख पाए. उन्होंने एक भी किक या पेनल्टी नहीं ली. वह 10 मिनट आए और चले गए. इतना पैसा, भावनाएं और समय बर्बाद हो गया. हम कुछ भी नहीं देख पाए.” वहीं एक और फैन्स ने कहा, “टिकट की न्यूनतम कीमत 5 हजार थी, और मेसी के आसपास वीवीआईपी क्यों थे? हम उन्हें देख तक नहीं पाए. पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की? मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा. हर कोई गुस्से में था. हमें पैसे वापस चाहिए.”
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Angry fans resort to vandalism at the Salt Lake Stadium in Kolkata, alleging poor management of the event.
— ANI (@ANI) December 13, 2025
Star footballer Lionel Messi has left the Salt Lake Stadium in Kolkata.
A fan of star footballer Lionel Messi said, "Absolutely terrible… pic.twitter.com/TOf2KYeFt9
मेसी को देखने आया एक फैंस ने बताया, “आज सब लोग बहुत उत्साहित थे क्योंकि मेसी आ रहे थे. आज मेरी शादी का दिन है, लेकिन मैं सारी रस्में छोड़कर यहां आया हूं. फिर भी, व्यवस्था इतनी घटिया थी कि मैं उन्हें देख तक नहीं पाया.”
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
फैंस की बढ़ती हुई नाराजगी तो देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने अतिरिक्त बल तैनात किया. अफरा-तफरी के माहौल के बीच मेसी समेत सभी वीवीआईपी को कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर निकाला गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहे हैं कि कैसे कुर्सियां फेंकी जा रहीं और तोड़फोड़ की जा रही है.
ये भी पढेंः भारत पर लगाया गया 50% अमेरिकी टैरिफ खत्म होगा? US संसद में उठी आवाज
ममता बनर्जी ने मांगी मांफी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए लियोनेल मेसी, साथ ही सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंस से दिल से माफी मांगती हूं. मैं जस्टिस (सेवानिवृत्त) आशीष कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच समिति बना रही हूं, जिसमें मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग, सदस्य होंगे. यह समिति घटना की विस्तृत जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय सुझाएगी.”