क्रिकेट नहीं, ये है Ziva Dhoni का सपना, मां के सामने किया खुलासा
महेंद्र सिंह धोनी परिवार के साथ
MS Dhoni Daughter: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन वे और उनका परिवार हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. रिटायरमेंट होने के बाद एमएस धोनी अपने परिवार के साथ अक्सर घूमते दिखाई देते हैं. इसी बीच उनकी 10 वर्षीय बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि मैं क्या बनना चाहती हूं. वीडियो काफी प्यारा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। इसके बाद वे केवल IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आते हैं। क्रिकेट के मैदान से दूर, माही इन दिनों अपनी पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा धोनी (Ziva Dhoni) के साथ फैमिली टाइम एंजॉय कर रहे हैं.
क्या बनना चाहती हैं जीवा धोनी?
हाल ही में माही की पत्नी साक्षी धोनी अपनी बेटी के साथ हरिद्वार घूमने गईं थी, जहां श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने जीवा से पूछा कि “आप बड़ी होकर क्या बनना चाहती हैं?” इस पर जीवा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया “मैं नेचुरलिस्ट बनना चाहती हूं.” यह वीडियो तन्मय वशिष्ठ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
अक्सर हम सुनते आए हैं कि राजनेता का बेटा राजनेता या क्रिकेटर का बेटा क्रिकेटर बनना चाहता है लेकिन कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो अपने पारिवारिक प्रोफेशन से अलग होकर कार्य करना चाहते हैं. उन्ही में से एक हैं जीवा धोनी. जिन्हें पर्यावरण से काफी प्यार है.
माही को भी पर्यावरण से है प्यार
यह सुनते ही साक्षी धोनी ने भी अपनी बेटी की बात पर खुशी जताते हुए कहा कि “मैं उम्मीद करती हूं कि यह सच में आगे चलकर नेचुरलिस्ट बने।” जीवा धोनी अभी सिर्फ 10 साल की हैं, लेकिन इतनी कम उम्र में उनका यह जवाब पर्यावरण के प्रति लगाव को दर्शाता है. उनके पिता माही खुद नेचर लवर हैं.