डायमंड लीग में ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा का धमाका, 90 मीटर के पार फेंका भाला, PM मोदी ने दी बधाई
नीरज चोपड़ा
Doha Diamond League 2025: दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)ने भाला फेंक खेल में ऐसा कमाल किया कि हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. उन्होंने पहली बार 90 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंका, लेकिन गोल्ड मेडल बस थोड़ी सी दूरी से हाथ से फिसल गया.
नीरज चोपड़ा ने दोहा में भाला फेंकते वक्त ऐसा करिश्मा किया कि दुनिया देखती रह गई. अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने भाला 90.23 मीटर दूर फेंका. जी हां, 90 मीटर पार! ये नीरज का अब तक का सबसे शानदार थ्रो था. इस थ्रो के साथ वो दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने 90 मीटर का आंकड़ा छुआ.
गोल्ड से चूके नीरज
नीरज का 90.23 मीटर का थ्रो देखकर सबको लगा कि गोल्ड तो अब भारत की झोली में है. लेकिन खेल में ट्विस्ट आना तो बनता है. जर्मनी के जूलियन वेबर ने अपने आखिरी थ्रो में 91.06 मीटर का भाला फेंककर बाजी मार ली. नीरज को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. फिर भी, सिल्वर मेडल और 90 मीटर का रिकॉर्ड कोई छोटी बात नहीं है. भारत के एक और खिलाड़ी किशोर जेना भी इस इवेंट में थे, जिन्होंने 78.60 मीटर का थ्रो कर 8वां स्थान हासिल किया.
यह भी पढ़ें: LIVE: आज से फिर शुरू होगा IPL, 3 जून को होगा फाइनल, भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित हुआ था मैच
नीरज ने मैच की शुरुआत 88.44 मीटर के थ्रो से की थी, जो अपने आप में शानदार था. लेकिन तीसरे थ्रो में उन्होंने 90.23 मीटर का धमाका कर सबको चौंका दिया. इस थ्रो के बाद वो पहले स्थान पर थे. लेकिन जूलियन वेबर ने आखिरी मौके पर गेम पलट दिया. तीसरे स्थान पर ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन रहे, जिन्होंने 85.64 मीटर का थ्रो किया.
पीएम मोदी ने नीरज को दी बधाई
पीएम मोदी ने नीरज को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई. यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है.
क्या है डायमंड लीग?
अब जरा डायमंड लीग के बारे में भी जान लें. ये दुनिया की सबसे बड़ी एथलेटिक्स सीरीज है, जिसमें दुनियाभर के टॉप एथलीट हिस्सा लेते हैं. भाला फेंक, दौड़, कूद जैसे इवेंट्स में खिलाड़ी अपनी ताकत दिखाते हैं. दोहा डायमंड लीग इस सीरीज का हिस्सा है, और नीरज ने इसमें सिल्वर जीतकर भारत का नाम ऊंचा किया.