चुपके-चुपके गोल्डन बॉय Neeraj Chopra ने की शादी, बेहद खूबसूरत है उनकी पत्नी, जानें क्या करती हैं Himani Mor

Neeraj Chopra Marriage: हरियाणा के रहने वाले ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से शादी की है. नीरज और हिमानी के शादी का कार्यक्रम हिमाचल के शिमला में हुआ है. दोनों की शादी 17 जनवरी हो हुई है.
Neeraj Chopra-Himani More Marriage

Neeraj Chopra Marriage: साल 2020 के टोक्यो ओलंपिक के जैवेलिन थ्रो में गोल्ड जीत दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाले नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है. नीरज की शादी बड़े ही चुप-चाप तरीके से हुई है. हरियाणा के रहने वाले ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से शादी की है. नीरज और हिमानी के शादी का कार्यक्रम हिमाचल के शिमला में हुआ है. दोनों की शादी 17 जनवरी हो हुई है. इनकी शादी में तकरीबन 40-50 लोग ही शामिल हुए थे.

नीरज ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें साझा की. जिसके बाद ही लोगों को नीरज की शादी का पता चलला. नीरज और हिमानी की शादी की खबरें सुन कर जहां लोगों को शॉक लगा है, वहीं लाखों-करोड़ों हसीनाओं का दिल भी तोड़ दिया है. अब हर कोई ये जानना चाहता है कि लाखों-करोड़ों लड़कियों का दिल तोड़ कर नीरज ने जिस हिमानी मोर से शादी की है वो आखिरकार कौन है? तो चलिए आपको बताते हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर के बारे में…

कौन है नीरज की पत्नी हिमानी मोर

नीरज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद सबको इसका पता चला. 17 जनवरी को हुई शादी के तुरंत बाद दोनों हनीमून के लिए विदेश चले गए हैं. भारत लौटने के बाद दोनों की रिसेप्शन पार्टी होगी. उनकी पत्नी हिमानी मोर सोनीपत के लड़सौली गांव की रहने वाली हैं. वह टेनिस प्लेयर हैं.

सोनीपत में हिमानी मोर एक जाना माना चेहरा है. अपने चचेरे भाई से प्रेरित हिमानी ने टेनिस में कई खिताब अपने नाम किए हैं. वर्तमान में हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं.

अमेरिका के यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कोच रह चुकी हैं

नीरज की तरह ही उनकी पत्नी एक स्पोर्ट्स प्लेयर हैं. वो टेनिस खेलती हैं. हिमानी ने लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. जानकारी के मुताबिक, हिमानी अमेरिका की फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (मेजर) की पढ़ाई कर रही हैं. हिमानी ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से कंप्लीट की है. वे दिल्ली मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा भी हैं. जहां से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस साइंस एंड फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की है. इसके अलावा हिमानी फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कोच भी रही हैं.

बता दें कि हिमानी एक स्पोर्ट्स परिवार से आती हैं. हिमानी के पिता चांदराम मोर सर्कल कबड्डी के फेमस खिलाड़ी रह चुके हैं. वे भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान भी रहे हैं. वहीँ उन्होंने रेसलिंग भी की है. हिमानी का छोटा भाई हिमांशु मोर भी टेनिस का खिलाड़ी है. खेल कोटे से वायुसेना में अधिकारी है.

यह भी पढ़ें: Big Boss 18 के विनर बने करण वीर मेहरा, हार के बाद भड़के रजत दलाल

हिमानी के चचेरे भाई नवीन मोर कुश्ती में 19 बार इंटरनेशनल टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वे 16 बार हिंद केसरी रह चुके हैं और साल 2007 में हरियाणा सरकार ने उन्हें भीम अवॉर्ड से भी नवाजा था.

भारत का कई बार कर चुकीं हैं प्रतिनिधित्व

वहीं, हिमानी की बात करें तो वो नेशनल लेवल से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक टेनिस खेल चुकी हैं. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग सिंगल में 42 और डबल में 27 थी. हिमानी ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. 2017 में ताइवान में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप में हिमानी ने भारत की ओर से गेम खेला था.

ज़रूर पढ़ें