Big Boss 18 के विनर बने करणवीर मेहरा, रजत दलाल की हार के बाद एल्विश के फैंस ने Salman को दी धमकी
टीवी एक्टर करण वीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर बने
Big Boss 18: बिग बॉस 18 के विनर का ऐलान हो गया है. टीवी एक्टर करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) बिग बॉस 18 (Big Boss 18) के विनर बने हैं. करण को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए कैश भी मिले हैं. बता दें कि पिछले साल हुए खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का खिताब भी करण वीर ने अपने नाम किया था.
शो में पहली बार आए आमिर
रविवार, हो हुए बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले इस बार काफी खास रहा. 18 साल से चल रहे इस शो के इतिहास में पहली बार बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी बिग बॉस के मंच पर आए. आमिर खान अपने बेटे जुनैद और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ प्रमोट करने पहुंचे थे. इस दौरान आमिर खान ने शो के होस्ट सलमान खान के साथ खूब मस्ती मजाक किया.
सलमान को आमिर की सलाह
बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार को एक साथ मंच पर देख दर्शक भी खुश हो गए. दोनों एक्टर ने अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ के डायलॉग्स तो बोले ही साथ ही फिल्म के एक गाने को भी रिक्रिएट किया. इसी दौरान बातचीत में आमिर खान ने सलमान को सुझाव दिया कि अगले सीजन में उन्हें शाहरुख खान के साथ घर में होना चाहिए.
रजत के हार पर सलमान खान को मिल रही धमकी
वहीं, रजत दलाल के विनर न बनने से उनके और एलवीश के फैंस गुस्सा हैं. उन्होंने सलमान खान को धमकी और बिग बॉस को स्क्रिप्टेड बताया है. रजत के फैंस सोशल मेडी अपर सलमान खान को धमकी दे रहे हैं. धमकी देने वालों ने सलमान को गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इसक साथ ही सोशल मीडिया पर बिग बॉस के ऊपर कई तरह के आरोप लगाया जा रहा है.
विवियन डिसेना बने फर्स्ट रनरअप
रजत दलाल ने जहां बिग बॉस 18 का खिताब अपने नाम किया है, वहीं विवियन डिसेना (Vivian DeSena) शो के पहले रनरअप रहे. जीत के बाद विवियन ने करणवीर को बधाई दी. विवियन डिसेना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं डेस्टीनी में विश्वास रखता हूं. करण वीर मेहरा की किस्मत में ट्रॉफी लिखी थी तो वो ले गया. मेरी किस्मत में लोगों का प्यार था मुझे वो तो बहुत मिला है.
यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने प्रदेश के पहले ‘फिट इंडिया क्लब’ का किया लोकार्पण, बोले- फिट इंडिया को गली-गली तक पहुंचाएंगे
हार पर भड़के रजत दलाल
वहीं बिग बॉस 18 में तीसरे नंबर पर रहे रजत दलाल अपने हार के बाद भड़के हुए दिखें. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि करण भाई विनर रहे हैं उनके नसीब में ट्रॉफी थी तो उन्हें मिल गई. मैं नसीब में विश्वास करता हूं. मेहनत आप सब करते हो, मैं भी कर रहा हूं, लेकन जीवन में सब अलग-अलग जगह हैं तो ऊपर वाले का करम है.