ओलंपिक संघ की मदद के लिए आगे आया BCCI, जय शाह ने किया 8.5 करोड़ रुपये देने का ऐलान
I am proud to announce that the @BCCI will be supporting our incredible athletes representing #India at the 2024 Paris Olympics. We are providing INR 8.5 Crores to the IOA for the campaign.
To our entire contingent, we wish you the very best. Make India proud! Jai Hind! 🇮🇳…
— Jay Shah (@JayShah) July 21, 2024
भारतीय दल में 47 महिला और 70 पुरुष
बता दें कि ओलंपिक के लिए भारतीय दल में कुल 47 महिला और 70 पुरुष एथलीट शामिल होंगे. ट्रैक और फील्ड एथलीटों का सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व 29 एथलीटों के साथ होगा, जबकि निशानेबाज 21 एथलीटों के साथ दूसरे स्थान पर होंगे. भारोत्तोलन में भारत का प्रतिनिधित्व केवल मीराबाई चानू करेंगी, जिन्होंने 2021 टोक्यो खेलों में रजत पदक जीता था. घुड़सवारी, जूडो और रोइंग में भी केवल एक एथलीट होगा.
ओलंपिक के इतिहास में पहली बार, एथलीटों और सहयोगी स्टाफ सदस्यों की बात करें तो भारत का अनुपात लगभग 1:1 होगा. पेरिस ओलंपिक के लिए दल के साथ कुल 67 कोच और 72 अन्य सहायक स्टाफ सदस्य जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 24 घंटे के लिए नूंह में मोबाइल इंटरनेट बैन, Braj Mandal Yatra से पहले हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
25 जुलाई से शुरू होगी भारत की ओलंपिक यात्रा
भारत की ओलंपिक यात्रा 25 जुलाई को व्यक्तिगत तीरंदाजी रैंकिंग राउंड के साथ शुरू होगी, जो उनके अभियान की शुरुआत होगी. इस शुरुआती शुरुआत में भारतीय एथलीट प्रतियोगिता में अपनी मजबूत पकड़ बनाने का लक्ष्य रखेंगे, जो आने वाले हफ्तों के लिए माहौल तैयार करेगा. भारत ओलंपिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बेहतर बनाने की कोशिश करेगा. टोक्यो में भारतीय दल ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते थे.