PBKS vs KKR: आज अपनी पुरानी टीम केकेआर से भिड़ेंगे श्रेयस अय्यर, देखें किसका पलड़ा है भारी

अब तक पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 33 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 21 मैचों में केकेआर और 12 में पंजाब ने जीत दर्ज की है.
PBKS vs KKR

श्रयेस अय्यर और अजिंक्य रहाणे

PBKS vs KKR: आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 31वां मैच खेला जाएगा. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी पुरानी टीम का सामना करेंगे. जिसे उन्होंने पिछले साल तीसरा खिताब जिताया था. दोनों टीम ने अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. पंजाब को अपने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ हार मिली थी. वहीं, केकेआर ने चेन्नई के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. दोनों टीम के बीच अब तक खेले गए मैचों में केकेआर का पलड़ा बहुत भारी रहा है.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 33 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 21 मैचों में केकेआर और 12 में पंजाब ने जीत दर्ज की है.

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: पी सिमरन सिंह (विकेटकीपर), एस अय्यर (सी), एन वढेरा, पी आर्य, जीजे मैक्सवेल, शशांक सिंह, एमपी स्टोइनिस, एम जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्यू डी कॉक (विकेटकीपर), आरके सिंह, अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे (सी), वीआर अय्यर, एडी रसेल, एसपी नरेन, एमएम अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, एच राणा

यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: लखनऊ के खिलाफ एमएस धोनी रहे प्लेयर ऑफ द मैच, अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड्स

ज़रूर पढ़ें