LSG vs CSK: लखनऊ के खिलाफ एमएस धोनी रहे प्लेयर ऑफ द मैच, अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड्स

LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 5 विकेट से मात देकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच में कप्तान धोनी ने दूबे के साथ मैच फिनिश कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने सीएसके को 167 रन का टारगेट दिया. रनचेज में चेन्नई ने अच्छी शुरुआत के […]
MS Dhoni

एमएस धोनी

LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 5 विकेट से मात देकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच में कप्तान धोनी ने दूबे के साथ मैच फिनिश कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने सीएसके को 167 रन का टारगेट दिया. रनचेज में चेन्नई ने अच्छी शुरुआत के बाद आखिरी ओवर में रन चेज को अंजाम दिया. इस मैच चेन्नई के कप्तान धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 11 गेंदों में 27 रन की पारी खेली.

धोनी ने अपने नाम किए कई रिकॉर्ड

एमएस धोनी ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया. पहले फिल्डिंग करते हुए अपनी विकेट कीपिंग से और बाद में बल्ले से इम्पैक्ट डाला. उन्होंने 11 गेंदों में 26 रन की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. धोनी को यह अवार्ड पूरे 6 साल बाद मिला है. इससे पहले 2019 में वे प्लेयर ऑफ द मैच बने. वे प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. धोनी ने 43 साल 281 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही वो इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2008 और 2025 आईपएल में भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

43 वर्ष 281 दिन – 𝗠𝗦 𝗗𝗵𝗼𝗻𝗶*
43 वर्ष 060 दिन – प्रवीण तांबे
41 वर्ष 223 दिन – शेन वॉर्न
41 वर्ष 181 दिन – एडम गिलक्रिस्ट
41 वर्ष 035 दिन – क्रिस गेल

यह भी पढ़ें: धोनी का धमाकेदार कमबैक, 6 साल बाद मिला मैन ऑफ द मैच, बोले- मुझे नहीं, उसे दो

ज़रूर पढ़ें