TNPL में अश्विन और उनकी टीम को मिली क्लीन चिट, मदुरै पैंथर्स ने लगाए थे बॉल टेंपरिंग के आरोप
आर अश्विन
R Ashwin: TNPL ने आर अश्विन और उनकी कप्तानी वाली टीम डिंडुगल ड्रैगन्स पर लगे बॉल टेंपरिंग के आरोपों से क्लीन चिट दे दी है. ड्रैगन्स पर मदुरै पैंथर्स ने बॉल टैंपरिंग के आरोप लगाए थे और उनकी शिकायत टीएनपीएल के सीईओ कनन से की थी. टीम का कहना था की अश्विन की टीम ने गेंद से छेड़छाड़ की थी. लेकिन सीईओ ने ड्रैगन्स को आरोपों से मुक्त कर दिया है.
मदुरै पैंथर्स ने लगाए आरोप
मदुरै पैंथर्स ने अपनी शिकायत में कहा, ‘डिंडुगल ड्रैगन्स ने SCF क्रिकेट ग्राउंड पर 14 जून को खेले गए मुकाबले में गेंद से छेड़छाड़ की. टीम ने ऐसे कपड़े का उपयोग किया, जिसमें एक कैमिकल लगा था. इससे गेंद की स्थिति बदल गई. बैट पर गेंद लगने से धातु जैसी आवाज आई. बार-बार चेतावनी देने के बाद भी अश्विन और उनकी टीम मानी नहीं.’ बता दें कि इस मैच में ड्रैगन्स ने पैंथर्स को 9 विकेट से करारी हार दी थी.
TNPL सीईओ ने कही यह बात
इस मामले पर TNPL सीईओ प्रसन्ना कनन ने कहा कि अगर पैंथर्स के पास कोई सूबत है तो वे पेश करें. उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है, जिसें हमने देखा है. लेकिन 24 घंटे के भीतर ही शिकायत दर्ज होनी चाहिए पर फिर भी हमने शिकायत को मंजूर कर लिया है और उनसे आरोपों को लेकर सबूत पेश करने को कहा है.
24 घंटे के भीतर दर्ज होती है शिकायत
14 जून को खेले गए इस मैच की शिकायत को पैंथर्स ने शिकायत की निर्धारिक समय सीमा के बाद दर्ज कराया. लेकिन नियमों की मानें तो मैच के दौरान अगर इस तरह का मामला होता है तो 24 घंटो के अंदर ही शिकायत को मंजूर किया जाता है. ऐसे मामले पहले भी इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने को मिले हैं. साल 2016 में जब इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही थी. जब उन्होंने दावा किया था कि भारत के कप्तान विराट कोहली ने गेंद से छेड़छाड़ की है. पर समय सीमा के बाद शिकायत दर्ज नहीं की गई थी.
यह भी पढ़ें: 134 गेंद, 41 चौके और 22 गगनचुंबी छक्के…बिहार को मिल गया एक और ‘वैभव सूर्यवंशी’, 13 साल की उम्र में कर दिया कमाल