134 गेंद, 41 चौके और 22 गगनचुंबी छक्के…बिहार को मिल गया एक और ‘वैभव सूर्यवंशी’, 13 साल की उम्र में कर दिया कमाल

वैभव के साथ अयान राज
Bihar Cricket: बिहार क्रिकेट को एक बार फिर से एक नया चमकता सितारा मिल गया है. मुजफ्फरपुर के 13 साल के युवा बल्लेबाज अयान राज (Ayan Raj) ने हाल ही में हुए जिला क्रिकेट लीग के एक मैच में वो कमाल कर दिखाया है, जिसके बारे में बड़े-बड़े खिलाड़ी सिर्फ सपना देखते हैं. स्कृति क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए अयान ने सिर्फ 30 ओवर के एक मैच में नाबाद 327 रनों की तूफानी पारी खेली.
अयान ने खेली 327 रनों की पारी
सोचिए, सिर्फ 13 साल की उम्र में इतना बड़ा स्कोर! अयान ने अपनी इस तूफानी पारी में सिर्फ 134 गेंदों का सामना किया और 244 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनकी पारी में 41 शानदार चौके और 22 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि अयान के कुल 327 रनों में से 296 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही आए. यह दिखाता है कि इस युवा खिलाड़ी में कितनी आक्रामकता और प्रतिभा है.
वैभव सूर्यवंशी को दिया क्रेडिट
अयान ने अपनी इस धमाकेदार पारी का श्रेय अपने दोस्त वैभव सूर्यवंशी को दिया है. अयान ने बताया, “वैभव भाई मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्त्रोत हैं. हम बचपन से साथ में क्रिकेट खेलते आए हैं. उन्होंने आज अपना बड़ा नाम बना लिया है और मैं भी उनके नक्शेकदम पर चल रहा हूं.” यह जानना भी दिलचस्प है कि अयान के पिता भी एक पूर्व क्रिकेटर हैं और उन्होंने भारत के लिए खेलने का सपना देखा था. अब अयान अपने पिता के सपने को पूरा करने की राह पर हैं.
हाल ही में वैभव सूर्यवंशी ने भी आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया था, जो आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक है. अब अयान की यह पारी बताती है कि बिहार में युवा क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. जो बिहार क्रिकेट लंबे समय से संघर्ष कर रहा था, अब इन युवा सितारों के दम पर नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है. अयान राज और वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं.