Ranji Trophy: जहां कई दिग्गज बल्लेबाज दहाई तक पहुंचने के लिए करते रहे संघर्ष, शार्दुल ठाकुर ने जड़ दिया शतक, बचाई मुंबई की लाज
शार्दुल ठाकुर
Ranji Trophy: शार्दुल ठाकुर ने बचाई मुंबई की लाज, जड़ा शानदार शतक मुंबई की टीम एलीट ग्रुप-ए के मुकाबले में 23 जनवरी से अपने घरेलू मैदान पर जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेल रही है. इस रोमांचक मुकाबले में दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के नाम रहा. शार्दुल ने अपनी दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ते हुए मुंबई की डूबती पारी को न केवल संभाला बल्कि टीम को मज़बूत स्थिति में भी ला दिया.
मुंबई के टॉप ऑर्डर का फिर से खराब प्रदर्शन
इस मैच में मुंबई के टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. पहली पारी में टीम 100 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए भी संघर्ष करती नज़र आई. शार्दुल ने पहली पारी में 51 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दूसरी पारी में भी मुंबई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. रोहित शर्मा ने 28 रन और यशस्वी जायसवाल ने 26 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए और 101 रन पर 7 विकेट खोकर संघर्ष करती दिखी.
शार्दुल का क्लास क्रिकेट में दूसरा शतक
ऐसे कठिन समय में शार्दुल ठाकुर ने अपने अनुभव का बेहतरीन प्रदर्शन किया और न केवल टीम को संकट से बाहर निकाला बल्कि शतक भी जड़ा. यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का दूसरा शतक है. इसके अलावा, शार्दुल 13 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं. उनकी इस शतकीय पारी ने मुंबई को मुकाबले में 188 रनों से अधिक की बढ़त दिलाने में मदद की.
यह भी पढ़ें: Virender Sehwag की तरह ही विस्फोटक बैटिंग करता है बड़ा बेटा आर्यवीर, छोटा बेटा वेदांत भी है ऑलराउंडर
तनुष कोटियन ने दिया अहम साथ
शार्दुल ठाकुर को इस पारी में तनुष कोटियन का शानदार साथ मिला. दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम का स्कोर 250 रनों के पार पहुंचा दिया. इस साझेदारी ने मुंबई को मजबूत स्थिति में ला दिया और मुकाबले में उनकी पकड़ मजबूत कर दी.