Virender Sehwag की तरह ही विस्फोटक बैटिंग करता है बड़ा बेटा आर्यवीर, छोटा बेटा वेदांत भी है ऑलराउंडर
वीरेंद्र सहवाग और दोनों बेटे
Virender Sehwag: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत के रिश्ते में दरार की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के 20 साल बाद यह जोड़ा अलग होने की ओर बढ़ रहा है. वीरेंद्र सहवाग और आरती ने 2004 में शादी की थी, लेकिन अब उनके सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने और साथ न दिखने की वजह से तलाक की अटकलें तेज हो गई हैं.
वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की लव स्टोरी 2000 के आसपास शुरू हुई थी. आरती नई दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मैत्रेयी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया. सहवाग और आरती ने पूर्व वित्त मंत्री और डीडीसीए के चेयरमैन अरुण जेटली के आवास पर साल 2004 में शादी की थी. इस कपल के दो बेटे हैं – आर्यवीर सहवाग (जन्म 2007) और वेदांत सहवाग (जन्म 2010). दोनों बेटे पिता सहवाग की तरह क्रिकेट खेलते हैं.
पिता की झलक दिखती है आर्यवीर में
आर्यवीर सहवाग को क्रिकेट विरासत में मिला है. उनका जन्म साल 2007 में हुआ और उन्होंने क्रिकेटिंग माहौल में अपना बचपन बिताया. वीरेंद्र सहवाग की तरह आर्यवीर भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी बल्लेबाजी शैली में उनके पिता की झलक साफ नजर आती है.
कूच बिहार ट्रॉफी 2024 के शुरुआती मैचों में आर्यवीर को ज्यादा सफलता नहीं मिली. इसके बावजूद उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाज बरकरार रखा. इसी आत्मविश्वास और खेल में निरंतरता का नतीजा था कि उन्होंने मेघालय के खिलाफ 297 रनों की शानदार पारी खेली.
यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir पर फिर भड़के मनोज तिवारी, बोले- उन्होंने मां-बहन की गालियां दीं…
गेंदबाजी में दम दिखा रहे हैं वेदांत
वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे वेदांत सहवाग की उम्र 14 साल है और वो दिल्ली की अंडर-16 टीम का हिस्सा है. वेदांत के बड़े भाई आर्यवीर एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना रहे है. वहीं, वेदांत एक ऑफ स्पिनर के रूप में उभर रहे हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 2024 की विजय मर्चेंट ट्रॉफी में वेदांत ने 5 मैटों में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके.