IPL 2024: LSG के पहले मैच में अर्धशतक, पंजाब के लिए खेलते हुए ऑरेंज कैप…जानें कैसा रहा अब तक आईपीएल में केएल राहुल का परफॉर्मेंस
KL Rahul: आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच शनिवार को खेला जाएगा. लखनऊ का यह दूसरा और पंजाब का तीसरा मुकाबला है. लखनऊ टीम को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि कप्तान केएल राहुल ने शानदार पारी खेली थी.
बता दें कि आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ था. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए थे. वहीं, जवाब में लखनऊ 20 ओवर में 173 रन ही बना सकी. लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 44 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन की शानदारी पारी खेली थी.
ये भी पढ़ेंः क्या पवन सिंह आसनसोल से लड़ेंगे चुनाव? जानें क्यों शुरू हो गईं फिर अटकलें
अबतक कैसा रहा केएल राहुल का सफर
केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में अबतक 119 मैच खेले हैं. जिसमें चार शतक और 34 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 4221 रन बनाए हैं. बता दें कि राहुल को आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप मिला था. बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट की तो केएल राहुल ने अबतक 50 टेस्ट, 75 वनडे और 72 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 2863 रन, वनडे में 2820 रन और टी20 में 2265 रन बनाए हैं.
IPL 2023 में लगी थी गंभीर चोट
केएल राहुल आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें दाहिनी जांघ का ऑपरेशन कराना पड़ा था. राहुल ने पिछले सीजन में नौ मैच में 274 रन बनाए थे. बता दें कि केएल राहुल लखनऊ में आने से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान थे. उन्होंने आईपीएल 2020 में पंजाब के लिए खेलते हुए 670 रन बनाए थे. जिसके लिए उन्हें ऑरेंज कैप मिला था.
लखनऊ-पंजाब की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और नवीन उल हक. इम्पैक्ट प्लेयर- यश ठाकुर.
CAN’T WAIT 💙 pic.twitter.com/iTlEnUoH1V
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 30, 2024
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर. इम्पैक्ट प्लेयर- प्रभसिमरन सिंह.