IND vs ENG: शुभमन गुल ने एजबेस्टन में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से तोड़ दिए कई रिकॉर्ड, विराट कोहली भी हुए मुरीद
शुभमन गिल
IND vs ENG: एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. आज आखिरी दिन इंग्लैंड बड़े टारगेट का पीछा करने उतरेगी. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 608 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया है. जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही है.
इस मैच में अब भारतीय टीम की बल्लेबाजी शानदार रही है. कप्तान गिल ने सबसे आगे रहते हुए दोनों पारियों में बड़े स्कोर बनाए हैं. इस दमदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं और दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. गिल के इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी की है.
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
456 – ग्राहम गूच (333, 123 बनाम भारत)
430 – शुभमन गिल (269, 161 बनाम इंग्लैंड)*
426 – मार्क टेलर (334, 92 बनाम पाक)
424 – के संगकारा (319, 105 बनाम बैन)
400 – ब्रायन लारा (400 बनाम इंग्लैंड)
SENA में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान
7 – विराट कोहली
5 – अजहरुद्दीन
3 – शुभमन गिल*
2 – सचिन तेंदुलकर
2 – सौरव गांगुली
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ‘साइलेंट किलर’ हैं Mohammed Siraj, बुमराह-शमी की गैरमौजूदगी में विरोधियों पर खूब बरपाते हैं कहर
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर