T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत की वापसी, चहल को भी मिली जगह, केएल राहुल का कटा पत्ता
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. इससे पहले BCCI ने मंगलवार, 30 अप्रैल को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बता दें कि स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्पिनर युजवेंद्र चहल को स्क्वॉड में जगह मिली है. वहीं, केएल राहुल का पत्ता कट गया है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व प्लेयर- शुभमन गिल, रिंकु सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.
टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चहल को मिला मौका, केएल राहुल का कटा पत्ता#TeamIndia #BCCI #T20WorldCup24 #VistaarNews pic.twitter.com/d7neYwQxod
— Vistaar News (@VistaarNews) April 30, 2024
आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. बता दें कि 5 जून को न्यूयॉर्क में दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. वहीं, 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी.
ये भी पढ़ेंः गुजरात के बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन के भरोसे पाकिस्तान टीम, वर्ल्ड कप से पहले PCB ने सौंपी ये जिम्मेदारी
टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप
ग्रुप A- भारत, पाकिस्तान, कनाडा, यूएसए आयरलैंड
ग्रुप B- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, ओमान नामीबिया
ग्रुप C- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा
ग्रुप D- साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड्स, नेपाल