नागपुर वनडे में Virat Kohli कर सकते हैं कमाल, Sachin Tendulkar के इस 19 साल पुराने रिकॉर्ड पर होगी नजर
विराट कोहली
Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद जल्द ही शुरु होने जा रही है. वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. स्टार बल्लेबाज विरात कोहली भी इस सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. हाल ही में, कोहली रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे.
पिछले एक साल से कोहली रंग में नजर नहीम आए हैं. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल को छोड़ कर कोई यादगार पारी उनके बल्ले से नहीं आई है. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली चाहेंगे की फॉर्म में वापसी करें. नागपुर वनडे में कोहली एक महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. इस मैच में कोहली की नजर सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड पर भी होगी.
सबसे तेज 14 हजारी
भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. पहले मैच में अगर कोहली 94 रन बना लेते हैं तो वे सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली ये मुकाम 284 पारी में ही हासिल कर लेंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 2006 में 350 पारियों में 14000 रन पूरे किए थे.
कोहली ये रिकॉर्ड बनाते ही कोहली वनडे क्रिकेट के खास 14 हजारी क्लब में शामिल हो जाएंगे. इस क्लब में अभी केवल दो खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर के साथ श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगकारा ने भी वनडे क्रिकेट में 14,000 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में कौन होगा RCB का कप्तान? टीम COO ने कहा ‘हमारे पास 4-5 उम्मदीवार’
वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर- 350 पारी
कुमार संगकारा- 378 पारी