Virat Kohli ने PUMA से खत्म की 110 करोड़ की डील, अब इस देसी कंपनी पर खेला दांव
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली
भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. उन्होंने मशहूर कंपनी PUMA के साथ अपनी 110 करोड़ रुपये की डील खत्म कर दी और अब एक भारतीय स्पोर्ट्सवियर स्टार्टअप Agilitas में पैसा लगाने का फैसला किया है. उनका सपना है कि भारत का अपना स्पोर्ट्सवियर ब्रांड दुनियाभर में छाए.
क्या है Agilitas?
Agilitas को 2023 में अभिषेक गांगुली ने शुरू किया था, जो पहले PUMA इंडिया के हेड थे. अभिषेक ने ही 2017 में कोहली को PUMA कंपनी से जोड़ा था. अब कोहली और अभिषेक मिलकर भारत से एक ऐसा ब्रांड बनाना चाहते हैं, जो न सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को सपोर्ट करे, बल्कि पूरी दुनिया में नाम कमाए.
One8 ब्रांड की नई उड़ान
विराट का अपना ब्रांड One8 अब Agilitas के साथ मिलकर और बड़ा होने जा रहा है. यह कंपनी One8 को भारत और विदेशों में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. यानी, जल्द ही आपको One8 के स्टाइलिश स्पोर्ट्स कपड़े और जूते हर जगह दिख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: आज चेन्नई में सीएसके और केकेआर की भिड़ंत, दो साल बाद माही करेंगे कप्तानी, इस टीम का पलड़ा भारी
पैसों से बड़ा है विराट का सपना
कोहली ने जैसे 2017 में उन्होंने मीठे ड्रिंक्स का विज्ञापन छोड़ दिया था, वैसे ही अब वे भारत के टैलेंट को मौका देना चाहते हैं. एक करीबी सूत्र ने बताया, “विराट चाहते हैं कि भारत का स्पोर्ट्सवियर ब्रांड दुनिया में धूम मचाए और हमारे खिलाड़ियों को गर्व महसूस हो.” Agilitas ने बड़े निवेशकों से 530 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं. कंपनी के पास इटली के मशहूर ब्रांड Lotto का भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में 40 साल का लाइसेंस है. साथ ही, उन्होंने Mochiko Shoes नाम की स्पोर्ट्स जूते बनाने वाली कंपनी भी खरीद ली है.
Puma ने कोहली के साथ अपनी लंबी पार्टनरशिप खत्म होने की बात कबूल की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. कंपनी ने कहा, “विराट के साथ काम करना शानदार अनुभव था.”