दिल्ली के खिलाड़ियों पर बरसा Virat Kohli का प्यार, किट के साथ बैट भी किया गिफ्ट, हिमांशु सांगवान को दिया ऑटोग्राफ
सनत और हिमांशु सांगवान के साथ विराट कोहली
Virat Kohli: हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024-25 की लीग स्टेज का आखिरि फोज खत्म हुआ है. इस फेज में एक मैच बड़ा ही खास रहा, ये था दिल्ली और रेलवे के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया रणजी मैच. इसमें 13 साल बाद क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की. कोहली की एक झलक पाने हजारों की संख्या में फैंस जुटे. हांलाकि, वे उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके और 6 रन बनाकर आउट हो गए. मैच खत्म होने के बाद कोहली ने दिल्ली और रेलवे टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की, कई खिलाड़ियों को बैट और किट भी गिफ्ट की.
सनत सांगवान को मिला कोहली का बैट
कोहली की रणजी में वापसी दिल्ली के खिलाड़ियों के लिए खास रही. उन्हें न केवल एक दिग्गज खिलाड़ी के साथ खेलने का मौका मिला बल्कि उनका प्यार भी मिला. कोहली ने मैच खत्म होने के बाद दिल्ली के खिलाड़ियों पर प्यार बरसाते हुए अपनी पूरी किट ही गिफ्ट कर दी. दिल्ली के बल्लेबाज सनत सांगवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “विराट कोहली ने दिल्ली के क्रिकेटरों को बहुत सारी चीजें उपहार में दीं – उन्होंने अपने बल्ले मुझे, आयुष बदोनी, सर्वेश बेदी, नवदीप सैनी को दिए. उन्होंने मुझे और वैभव को अपने किट बैग भी उपहार में दिए, जिस पर वीके 18 लिखा हुआ है.”
कोहली हमेशा से ही अपने जुनियर खिलाड़ियों को कई गिफ्ट देते नजर आते हैं. आईपीएल 2024 में कोहली और रिंकू सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें रिंकू कोहली से बल्ले देने की मांग कर रहे थे. तब कोहली कहते हैं कि पिछले ही मैच में ही तुझे एक बैट दिया था. कोहली और रिंकू की ये जुगलबंदी फैंस को बड़ी पसंद आई थी.
यह भी पढ़ें: “सैलरी दो, तब मिलेगा सामान…”, बस ड्राइवर ने क्यों हड़प लिया खिलाड़ियों का किट बैग? बांग्लादेश क्रिकेट का खस्ता हाल
हिमांशु सांगवान से भी मिले कोहली
रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान से भी विराट कोहली ने मुलाकात की और शानदार गेंदबाजी की जमकर तारीफ की. हिमांशु ने कोहली को एक शानदार गेंद पर बोल्ड करते हुए, ऑफ स्टंप उड़ा दिया था. कोहली से इस मुलाकात पर मीडिया से बात करते हुए हिमांशु सांगवान ने कहा, “मैच के बाद, विराट खुद हमारे ड्रेसिंग रूम में आए, मुझे गले लगाया और कहा ‘अच्छी गेंदबाजी की, आगे बढ़ते रहो’ – हम सभी उन्हें वहां देखकर आश्चर्यचकित थे, वह मेरी गेंद पर आउट हो गए लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे प्रेरित करने के लिए मैदान पर आए. जिस बॉल से मैंने उन्हें आउट किया, उस पर ऑटोग्राफ भी दिया”.