Who is Ankush Bharadwaj: कौन हैं अंकुश भारद्वाज? जो हुए सस्पेंड, नेशनल शूटर ने लगाया है यौन शोषण का आरोप

NRAI News: अंकुश भारद्वाज के ऊपर नेशनल महिला शूटर के परिवार ने हरियाणा पुलिस में यौन शोषण का आरोप लगाया है.
Who is Ankush Bharadwaj

अंकुश भारद्वाज

Who is Ankush Bharadwaj: नेशनल शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज सुर्खियों पर हैं. क्योंकि नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने उनको सस्पेंड कर दिया है. अंकुश भारद्वाज के ऊपर नेशनल महिला शूटर के परिवार ने हरियाणा पुलिस में यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. यह घटना फरीदाबाद (हरियाणा) के सूरजकुंड इलाके के एक होटल की बताई जा रही है. महिला एथलीट की मां ने ये भी बताया कि एक दूसरी महिला शूटर के साथ भी ऐसा ही हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि कोच ने उसे ‘परफॉर्मेंस रिव्यू’ करने के बहाने एक होटल के कमरे में बुलाया था. जब वहां पहुंची तो उसने यौन उत्पीड़न किया. इस खबर ने खेल जगत को शर्मसार कर दिया है. हर कोई कोच अंकुश भारद्वाज की आलोचना कर रहे हैं. फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए, हमने होटल एडमिनिस्ट्रेशन से घटना वाले दिन के सभी CCTV कैमरा फुटेज तुरंत शेयर करने को कहा है, ताकि नाबालिग लड़की के आरोपों की पुष्टि की जा सके. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कौन हैं अंकुश भारद्वाज?

अंकुश भारद्वाज हरियाणा के अंबाला के रहने वाले हैं, जो भारत के एक राष्ट्रीय शूटिंग कोच हैं. उन्होंने प्रसिद्ध निशानेबाज जसपाल राणा के छोटे भाई सुभाष राणा से कोचिंग ली है. अंकुश ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में NCC (नेशनल कैडेट कोर) से की थी. वर्तमान में अंकुश मोहाली में ‘साल्वो शूटिंग रेंज’ चलाते हैं और चुनिंदा निशानेबाजों को निजी कोचिंग भी देते हैं. अंकुश की शादी दो बार की ओलंपियन शूटर अंजुम मौदगिल से हुई है.

ये भी पढ़ेंः तुर्कमान गेट पर बवाल के वक्त मौजूद थे अखिलेश के सांसद, नदवी पर भीड़ को भड़काने का आरोप

NRAI ने किया सस्पेंड

मामला नेशनल खिलाड़ी से जुड़े होने की वजह से पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी कोच के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अंकुश भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया है. NRAI के सचिव पवन कुमार सिंह ने साफ कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक कोच अंकुश भारद्वाज को सस्पेंड ही रखा जाएगा. इस दौरान उन्हें कोई काम नहीं दिया जाएगा.

ज़रूर पढ़ें