Dream11 App से कैसे निकालें फंसे हुए पैसे? जानिए पूरा प्रोसेस

Dream11 App: प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल के कानून बनने के बाद से ही Dream 11 का रियल मनी गेमिंग एप बंद हो गया है. जिसके बाद से यूजर को अपने फंसे हुए पैसों की चिंता सता रही हैं.
Dream11 App

ड्रीम 11 ऐप (संकेतिक तस्‍वीर)

Dream11 App: ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल के कानून बनने की बात सामने आने से गेमिंग ऐप्स में पैसे लगाने वालों में चिंता का माहौल बना हुआ है. Dream 11 का रियल मनी गेमिंग ऐप बंद होने के बाद इसमें पैसा लगाने वाले लोग अपने पैसे निकालने के तरीके खोज रहे हैं.

Dream11 एप में सुरक्षित हैं पैसे

प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल के कानून बनने के बाद से ही Dream 11 का रियल मनी गेमिंग ऐप बंद हो गया है. जिसके बाद से यूजर को अपने फंसे हुए पैसों की चिंता सता रही हैं. ऐसे में Dream 11 ने अपने यूजर्स को साफ कर दिया है कि अगर Dream11 एप के वॉलेट में उनके पैसे हैं तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. ऐप के माध्यम से ये पैसे निकाले जा सकते हैं.

ऐसे निकालें एप से पैसे

Dream 11 में फंसे पैसों को आप उसके मोबाइल ऐप के माध्यम से निकाल सकते हैं.
उसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फालो करना होगा-

स्टेप 1- Dream 11 एप खोलें और प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें
स्टेप 2- MY Balance या वॉलेट के सेक्शन पर जाएं
स्टेप 3- यहां आपको Withdraw का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें
स्टेप 4- जितनी रकम निकालना चाहते हैं वो भरें और अपना वेरिफाइड अकाउंट चुनें
स्टेप 5- कन्फर्म करते ही आपका पैसा कुछ ही दिनों में आपके अकाउंट में आ जाएगा  

Dream11 ऐप से पैसा निकालने के लिए आपका ड्रीम अकाउंट पूरी तरह से वैरिफाइड होना अनिर्वाय है. यानी आपके ड्रीम अकाउंट पैन कार्ड और आधार कार्ड से पहले से ही लिंक होना चाहिए.

ये भी पढ़े: विदेश से लाना चाहते हैं Gold, तो जान लीजिये ये जरूरी नियम, वरना हो जाएगी मुश्किल

Dream11 का नया एप लांच

Dream11 के रियल मनी गेमिंग ऐप के बंद होते ​ही Dream11 ने अपने नए ऐप ‘Dream Money’ को लांच कर दिया है. इस ऐप के माध्यम से आप गोल्ड, एफडी और एसआईपी में मात्र 10 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इस ऐप में यूजर्स के लिए और भी कई आकर्षक सुविधाएं उपलब्ध हैं.

ज़रूर पढ़ें