महाराष्ट्र में बस एक्सीडेंट में 12 यात्रियों की मौत, 18 घायल, मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र महामंडल की शिवशाही बस अनिंयत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं 16 यात्री घायल हुए हैं.
Maharashtra Bus Accident

महाराष्ट्र के गोंदिया जा रही बस पलट गई.

Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया से अभी की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां भंडारा से गोंदिया जा रही बस पलट गई. जिसमें 12 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं 16 यात्री घायल हुए हैं. यह महाराष्ट्र महामंडल की शिवशाही बस थी जो अनिंयत्रित होकर पलट गई. इस एक्सीडेंट को लेकर पुलिस ने बताया कि बस भंडारा से गोंदिया की ओर जा रही थी.

इसी दौरान गोंदिया से 30 किलोमीटर दूर डव्वा के खजरी गांव में यह हादसा हो गया. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

 

स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना लगभग 12.30 बजे के करीब की है. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर से बस का कंट्रोल बिगड़ गया और फिर वह सड़क किनारे की रेलिंग से टकराने के बाद पलट गई. एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें: Maharashtra: मुंबई में आज नहीं होगी महायुति की बैठक, अचानक अपने गांव रवाना हुए शिंदे, सीएम के चेहरे पर सस्पेंस बरकरार

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है.

 

ज़रूर पढ़ें