अब ‘डिग्री’ के लिए नहीं जाना होगा दूर, CM Mohan Yadav ने दी सागर जिले को स्टेट यूनिवर्सिटी की सौगात
CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव शनिवार को सागर दौरे पर थे. इस दौरान स्थानीय जनता और प्रतिनिधियों ने अपने सीएम से सागर जिले में स्टेट यूनिवर्सिटी की डिमांड की. इस पर सीएम ने कहा कि सरकार इतनी दरिद्र थोड़ी है कि आप लोगों की मांग न मानी जाए. दरअसल, सीएम मोहन यादव ने जिले को कई सौगातें दी. मुख्यमंत्री ने मंच से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हमने निर्णय लिया है कि इसी सत्र से सागर को एक विश्वविद्यालय मिलेगा. ये वर्षों पुरानी मांग है जिसका हम समाधान कर रहे हैं. विकास के मुद्दों पर जो भी मांग होगी हम उसे बहुत जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे.
▶️मैं सागर में राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा करता हूं। नया भवन तैयार कर जून माह से विश्वविद्यालय प्रारंभ कर दिया जाएगा।
▶️सागर में बड़े पैमाने पर उद्योगों की स्थापना की जाएगी : CM@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/fjln6Bv4N5
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 20, 2024
सीएम ने स्टाइल में की घोषणा
बता दें कि जन आभार यात्रा के बाद सीएम मोहन यादव जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वहां उपस्थित जनता और प्रतिनिधियों ने सागर जिले में स्टेट यूनिवर्सिटी की डिमांड कर दी. इसके बाद क्या था. सीएम ने भी स्टाइल में मंच से ही बड़ी घोषणा कर दी.
यह भी पढ़ें: MP News: भोपाल में ठंड के चलते सुबह 10 बजे से खुलेंगे सभी स्कूल, 31 जनवरी तक रहेगा लागू नियम
सागर में राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय खोला जाएगा
सीएम मोहन यादव ने कहा, “मैं सागर में राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा करता हूं. नया भवन तैयार कर जून माह से विश्वविद्यालय प्रारंभ कर दिया जाएगा.” सीएम ने कहा कि सागर में बड़े पैमाने पर उद्योगों की स्थापना की जाएगी. सागर शिक्षा की धरती है. डॉ. हरिसिंह गौर ने अपनी जन्मभूमि पर विश्वविद्यालय का दान दिया था, उससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता. मैं उनके चरणों में नमन करता हूं.
बताते चलें कि मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने सागर में 62 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया.